Steve Smith ने पूरे किये 9000 Test Run, तोड़ा Brian Lara का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Webdunia
गुरुवार, 29 जून 2023 (16:01 IST)
Ashes 2023 : Australia और England के बीच Ashes Series का दूसरा टेस्ट लंदन के Lords में खेला जा रहा है और इस मैच के पहले दिन Australia के Vice-Captain, Steve Smith ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जवाब में पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 विकटों के नुकसान पर 339 बनाने में कामयाब रही। 
 
स्टीव के 149 में से 85 रन के नाबाद स्कोर ने उन्हें Brian Lara के रिकॉर्ड को पार करने में मदद की। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप, टेस्ट में 9000 रन बनाने के लिए खेले गए मैचों के मामले में वे सबसे तेज़ बल्लेबाज बन गए हैं। ब्रायन लारा ने 101 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने 99वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। 
 
9000 रन पार करने के साथ-साथ उन्होंने एक और उपलब्धि अपने नाम की। वह पारी (Innings) के मामले में 9000 रन पार करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। पहले नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान Kumar Sangakkara हैं। 
 
जिन्होंने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 172 Innings ली, जबकि स्टीव ने यह उपलब्धि 174वी पारी में हांसिल की। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15,000 रन पूरे करने की सूची में स्टीव स्मिथ जो रूट, विराट कोहली और केन विलियमसन के साथ भी शामिल हो गए हैं।
 
< — Johns. (@CricCrazyJohns) June 29, 2023 > <

- Australia 339 for 5.
- 4.08 Run-rate.
- Steve Smith stands tall with 85*.

<

Lost the toss, batting first and Australia has taken Day 1 at Lord's. pic.twitter.com/zzFp6ztjwT

— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2023 > <

Test matches taken to reach 9000 runs

< — Arnav Singh (@Arnavv43) June 28, 2023 >
एशेज के पहले मैच में स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में उन्होंने 16 रन बनाए थे और दूसरी में सिर्फ 6 रन। इस मैच में वह बड़े रन स्कोर कर अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट भी जितने में मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे। 
Show comments

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद की हार के साथ मकाऊ ओपन में भारत का अभियान समाप्त

त्रीशा-गायत्री की जोड़ी मकाऊ ओपन के सेमीफाइनल में हारी

AITA अध्यक्ष के खिलाफ प्रदेश संघों ने अविश्वास प्रस्ताव वापस लिया

ICC बैठकों में BCCI प्रतिनिधि चुनना AGM का मुख्य एजेंडा

भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी बारिश ने धोया