Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्मिथ के नाबाद 91 रनों की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया

हमें फॉलो करें स्मिथ के नाबाद 91 रनों की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया
, शुक्रवार, 10 मई 2019 (23:25 IST)
ब्रिसबेन। कमबैक क्रिकेटर स्टीव स्मिथ की नाबाद 91 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप से पूर्व अपने आखिरी अभ्यास मैच में डकवर्थ लुईस नियम से 16 रनों से जीत दर्ज कर ली।
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में विल यंग की 111 रनों की शतकीय पारी की मदद से 9 विकेट पर 286 रन बनाए थे। हालांकि बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया एकादश को 44 ओवरों में 233 रनों का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में उसने 5 विकेट पर 248 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।
 
बॉल टैम्परिंग में 12 महीने का निलंबन झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम का हिस्सा बनाए गए पूर्व कप्तान स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई जर्सी में जबरदस्त वापसी करते हुए 108 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 91 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने ब्रिसबेन में 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भी नाबाद 89 रन बनाए थे, हालांकि उसे पूर्ण अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दर्जा नहीं था।
 
हालांकि आईपीएल के शीर्ष स्कोरर रहे डेविड वॉर्नर एक बार फिर फ्लॉप रहे और ओपनिंग में 2 रन बनाकर आउट हो गए। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 6ठे नंबर पर खेलते हुए 48 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
 
न्यूजीलैंड के लिए यंग ने लगातार दूसरा शतक ठोका और 108 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्के लगाकर 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 26 साल के यंग न्यूजीलैंड की विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनके अलावा ओपनर जॉर्ज वर्कर ने 59 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 32 रनों पर सर्वाधिक 4 विकेट निकाले।
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथम्पटन में इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ इस माह के आखिरी में 2 अभ्यास मैच खेलेगी। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्टल में 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2019 : दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स मैच के हाईलाइट्स