स्टीव वॉ बोले, दक्षिण अफ्रीका में ज्यादा आक्रामक थे कोहली...

Webdunia
मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (20:48 IST)
मोनाको। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि हाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली जरूरत से ज्यादा आक्रामक थे, लेकिन यह करिश्माई भारतीय कप्तान के रूप में उनके विकास का हिस्सा है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 58 दिवसीय दौरे पर प्रभावी प्रदर्शन किया, जिसमें टीम ने टेस्ट श्रृंखला 1-2 से गंवाने के बाद वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला क्रमश: 5-1 और 2-1 से जीती।


वॉ ने यहां लारेस विश्व खेल पुरस्‍कारों के इतर कहा, मैंने उसे दक्षिण अफ्रीका में देखा और मुझे लगता है कि वह जरूरत से ज्यादा कर रहा था लेकिन यह कप्तान के लिए सीखने की चीज है। वॉ ने कहा कि कोहली को संतुलन बनाने की जरूरत है क्योंकि टीम में सभी खिलाड़ी उनकी तरह खुद को अभिव्यक्त करने वाले नहीं हैं।

उन्होंने कहा, कप्तान के रूप में वे अब भी विकास कर रहे हैं और अपने रोमांच और भावनाओं को काबू में रखने के लिए उन्‍हें कुछ समय चाहिए, लेकिन वे इसी तरह खेलते हैं। वॉ ने कहा, मुझे लगता है कि उन्‍हें सिर्फ इतना समझने की जरूरत है कि टीम में सभी लोग इस तरह नहीं खेल सकते। (अजिंक्य) रहाणे और (चेतेश्वर) पुजारा जैसे लोग काफी धैर्यवान और शांत हैं, इसलिए उन्‍हें सिर्फ इतना समझने की जरूरत है कि कुछ खिलाड़ी अलग होते हैं।

उन्होंने कहा, वे अभी काफी अच्छी तरह टीम की अगुआई कर रहे हैं। उनके अंदर वह करिश्मा और एक्स फेक्टर है और इसलिए वे चाहते हैं कि बाकी टीम भी उनका अनुसरण करे। वे चाहता हैं कि टीम हमेशा सकारात्मक होकर खेले और जितनी जल्दी हो सके जीत दर्ज करे।

वॉ ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में खेल के सभी प्रारूपों में उनका जीत का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। विराट की अपनी टीम के लिए बड़ी महत्वाकांक्षाएं हैं। वे सभी प्रारूपों में नंबर एक बनना चाहते हैं, जो आजकल मुश्किल है। कोहली और भारत की नजरें अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करने पर टिकी हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में उसकी अगली दो बड़ी चुनौतियां हैं। भारत इंग्लैंड में अगस्त और सितंबर में पांच टेस्ट की श्रृंखला खेलेगा जबकि 2018-19 की गर्मियों में टीम को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच खेलने हैं।

वॉ का हालांकि मानना है कि ऐसा करना आसान नहीं होगा और ऑस्ट्रेलिया में भारत की सफलता के लिए कोहली महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार होगा, क्योंकि हमारा रिकॉर्ड इतना अच्छा है, जैसे भारत का भारत में। बेशक ऑस्ट्रेलिया में कोहली का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा। पिछली बार उन्‍होंने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख