मनचाही शुरुआत नहीं कर सके : स्टीवन स्मिथ

Webdunia
रविवार, 4 जून 2017 (00:04 IST)
बर्मिंघम। न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में टीम के औसत प्रदर्शन से नाखुश नजर आए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि टीम अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई  और टूर्नामेंट में वह जिस प्रकार की शुरुआत चाहते थे वे नहीं कर सके।
 
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप ए का यह मुकाबला अंत में बारिश की भेंट चढ़ गया था और कोई नतीजा नहीं निकलने की स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 291 रनों का मजबूत स्कोर बनाया जिसके जवाब में खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 53 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे।
 
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने कहा कि मैच में हमारे प्रदर्शन को किसी लिहाज से अच्छा नहीं कहा जा सकता है। हमारी गंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही स्तरीय नहीं रही। गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका दिया जिसका फायदा उठाकर वह बड़ा स्कोर करने में सफल रहे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए हमने जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा दिए। निश्चित रूप से बारिश की वजह से खेल रुकने तक न्यूजीलैंड की टीम हमसे बेहतर स्थिति में थी।
 
स्मिथ ने कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारी सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शनों में से एक रहा होगा। लंबे यमय बाद हमारे गेंदबाजों ने ऐसी लचर गेंदबाजी की है। हमारे गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को आजादी के साथ शाट लगाने का अवसर दिया। यह बहुत ही सामान्य गेंदबाजी आक्रमण लगा।
 
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की रूपरेखा इस प्रकार है कि हर एक मैच अहम हो जाता है और इसका प्रभाव दूरगामी हो सकता है। हमें अगले मैच में कहीं ज्यादा सतर्क रहना होगा क्योंकि अब यहां से की गई चूक हम पर बहुत भारी पड़ सकती है। हमारे लिए  अगले मुकाबले नाकआउट की तरह से हो गए हैं। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख