Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर न्यूजीलैंड में खाना खाने के लिए तरसे...

हमें फॉलो करें महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर न्यूजीलैंड में खाना खाने के लिए तरसे...
, सोमवार, 28 जनवरी 2019 (17:49 IST)
माउंट माउंगानुइ। महान सुनील गावस्कर इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए हिन्दी क्रिकेट कमेंटरी के सिलसिले में यहां मौजूद हैं। सोमवार को तीसरे वनडे मैच के दौरान उन्होंने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि यहां मैं खाना खाने के लिए तरस गया हूं। कोई ढंग का होटल नहीं है, जहां पर कि जाकर मैं अपने पेट की भूख को शांत कर सकूं।
 
 
आकाश चोपड़ा के साथ जब वे तीसरे वनडे मैच का हाल बता रहे थे, तब बातों ही बातों में उन्होंने अपनी भूख की चर्चा छेड़ दी। दरअसल, मैच को कवर करने के लिए जो कैमरे काम कर रहे थे, उन्होंने मैदान के बाहर का एक स्थान बताया, जहां भीड़ थी। इस स्थान के बारे में आकाश ने खुलासा किया कि यहां पर 'इंडिया टुडे' नाम का एक होटल है, जहां पर भारतीय भोजन मिलता है। यही नहीं, यहां पर समोसा तक मिल जाया करता है।
 
इतना कहना था कि सुनील गावस्कर की भूख बढ़ गई। उन्होंने कहा कि मुझे बताना कि यह होटल किस जगह है, क्योंकि मैंने 2 दिनों से भूखा हूं और खाने के लिए तरस गया हूं। मैच के लिए मुझे यहां 1 घंटे पहले होटल छोड़ देना पड़ता है। स्टेडियम पहुंचता हूं तो पता चलता है कि खाना खत्म हो गया। माउंट माउंगानुइ के स्टेडियम में कॉफी मशीन भी नहीं है। जो चाय आती है, वो भी बहुत ठंडी रहती है।
 
गावस्कर का कहना था कि मैं सब लोगों से यही पूछ रहा हूं कि वो मुझे बताएं कि कहां भारतीय भोजन मिल सकता है? रविवार के दिन भी दिन मैंने थोड़ा मैक्सिकन खाना खाया लेकिन मेरी आत्मा तब तृप्त होगी, जब कोई मुझे भरपेट भारतीय भोजन कराए। मैं खाने के लिए न्यूजीलैंड में तरस-सा गया हूं। आकाश चोपड़ा से गावस्कर की भूख देखी नहीं गई और ब्रेक में वे 'इंडिया टुडे' नामक उस स्थान के लिए निकल पड़े, जहां भारतीय भोजन के साथ ही साथ समोसा भी मिलता है। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत की न्यूजीलैंड पर 'ब्लॉग ब्लस्टर' जीत के ये रहे तीन प्रमुख कारण...