सुनील गावस्कर को 'लाइफ टाइम अचीवमेंट' पुरस्कार

Webdunia
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (21:16 IST)
मुम्बई। मुम्बई खेल पत्रकार संघ (एसजेएएम) ने अपने स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर प्रसिद्ध क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है। 
           
एसजेएएम ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि पूर्व कप्तान गावस्कर को यह पुरस्कार 11 दिसम्बर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जानेवाले चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन प्रदान किया जाएगा। एसजेएएम ने सितम्बर 2013 में पहला लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार बैंडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर को प्रदान किया था। 
             
गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट के साथ अपने शानदार 50 वर्ष पूरे किए हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में अपना पदार्पण अक्टूबर 1966 में मोइनु-दौला गोल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मैच में डुंगरपुर इलेवन के खिलाफ किया था जिसमें उन्होंने वजीर सुल्तान इलेवन का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मार्च 1970 में मैसूर के खिलाफ अपना पदार्पण किया था जिसमें वह बॉम्बे की टीम में शामिल थे। 
                 
गावस्कर 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीते गए विश्व कप का भी हिस्सा थे। उन्होंने 125 टेस्ट मैच में कुल 10,122 रन बनाए जिसमें 34 शतक शामिल है। उन्होंने 108 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने तीन हजार से अधिक रन बनाए। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख