इस खिलाड़ी की सालों से मदद कर रहे हैं सुनील गावस्कर

Webdunia
रविवार, 19 मार्च 2017 (18:33 IST)
रांची। पिछले कई वर्षों से पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी झारखंड के गोपाल भेंगरा की वित्तीय मदद कर रहे पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने रविवार को यहां जेएससीए स्टेडियम में उनसे मुलाकात कर मिलने की वर्षों पुरानी हसरत को पूरा कर दिया। 
वर्ष 1978 के ब्यूनस आयर्स में खेले गए चौथे हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले भेंगरा ने गावस्कर से मिलकर उन्हें मदद के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि वे गावस्कर से मिलकर अभिभूत हैं। यह पल गावस्कर के लिए भी भावनाओं से भरा रहा और उन्होंने भी भेंगरा से मिलने पर खुशी जाहिर की। गावस्कर की तरफ से भेंगरा को कई सालों से साढ़े 7 हजार रुपए की मासिक आर्थिक सहायता दी जा रही है। 
 
झारखंड के खूंटी जिला के तोरपा प्रखंड के उचुर गांव के रहने वाले भेंगरा वर्ष 1975 से 1985 तक देश के लिए हॉकी खेलते थे। पश्चिम बंगाल राज्य हॉकी टीम के कप्तान भेंगरा ने वर्ष 1986 में शारीरीक कारणों से हॉकी खेलना छोड़ दिया था और गांव लौट आए। सेना में नौकरी करने के बावजूद किसी कारणवश भेंगरा को पेंशन नहीं मिली। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख