Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

BCCI जितने पैसे भले न हो, मगर... जानें मैच धुलने के बाद क्यों भड़के सुनील गावस्कर

हमें फॉलो करें Sunil Gavaskar
, सोमवार, 11 दिसंबर 2023 (12:56 IST)
Sunil Gavaskar INDvsSA T-20 Series : दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया, Durban में लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका। जिस पर भारतीय दिग्गज Sunil Gavaskar ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड (Cricket South Africa) के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया।

गावस्कर के मुताबिक, साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने मैदान को ढकने के लिए सही इंतजाम नहीं किया था और परिणाम स्वरुप मैच एक बार भी शुरू नहीं हो पाया। बीच-बीच में जब भी कभी बारिश रुकी तो आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच नहीं हुआ।

Cricket South Africa पर गुस्सा करते हुए सुनील गावस्कर ने Star Sports पर कहा अगर मैदान ढका रहता और बारिश रुक जाती, तो आप जानते हैं कि बारिश फिर कुछ देर तक नहीं होती है. इस दौरान खेल को शुरू किया जा सकता था. लेकिन अगर पूरा ग्राउंड बारिश के दौरान कवर नहीं किया जाएगा, तो बारिश रुकने के बाद भी मैदान गीला होने की वजह से मैच शुरू नहीं हो पाएगा.
 
गावस्कर ने आगे कहा कि हर क्रिकेट बोर्ड को काफी पैसा मिलता है, अगर वो कहते हैं कि नहीं मिलता, तो वो झूठ बोल रहे हैं.  उनके पास BCCI जितना पैसा नहीं होगा, ये बात मानता हूं. लेकिन हर बोर्ड के पास ग्राउंड को पूरा ढकने के लिए कवर्स खरीदने के पैसे जरूर होते हैं.
 
webdunia

दोनों देशों के चयनकर्ता इसे अगले वर्ष होने वाले T20 World Cup 2024 की तैयारियों आलोक में देख रहे है। इस मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका के कुछ बड़े नामों को आराम देते हुए युवाओं को मौका दिया था।
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आराम दिए जाने के बाद भारतीय टीम में Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Shubman Gill और Mohammed Siraj वापसी हुई हैं।
 
 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा T20I मैच 12 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा और आखिरी मैच 14 दिसंबर को होगा।
 
BCCI के पास सबसे ज्यादा पैसा
 Cricbuzz की एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI का नेटवर्थ लगभग 18,760 करोड़ रूपए है, जो दुनिया के अन्य क्रिकेट बोर्ड से कई गुना ज्यादा है।  रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दूसरा सबसे अमीर बोर्ड है, जिसका नेटवर्थ 658 करोड़ है। 
 
तीसरे स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड हैं, जिसका नेटवर्थ 488 करोड़ है. चौथे नंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आता है। PCB का नेटवर्थ 455 करोड़ रुपए है.  बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का नेटवर्थ 422 करोड़ रूपए है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड का नेटवर्थ लगभग 392 करोड़ रूपए है।  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीपक चाहर के परिवार में कुछ ठीक नहीं, इस कारण नहीं जा सकेंगें दक्षिण अफ्रीका