ऋषभ पंत गेंदबाजों के जाल में फंस रहे हैं, गावस्कर ने सुनाई खरी खरी

Webdunia
शनिवार, 18 जून 2022 (17:16 IST)
राजकोट:ऋषभ पंत के शॉट्स के चयन पर सवाल उठाते हुए महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 श्रृंखला में बार बार आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर उनका आउट होना अच्छा संकेत नहीं है।अब तक 47 टी20 मैचों में 740 रन बनाने वाले पंत आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवाते आये है।

गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स पर कमेंट्री के दौरान कहा ,‘‘उसने सीखा नहीं है । पिछले तीन मैचों में भी अपने विकेट से उसने सबक नहीं लिया है।’’उन्होंने कहा ,‘‘वे बाहर गेंद डाल रहे हैं और वह लगातार इस जाल में फंस रहा है । उसे इन गेंदों पर हवाई शॉट खेलने से बचना होगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उन्होंने उसके खिलाफ खास रणनीति बनाई है। आफ स्टम्प से बाहर गेंद डालो और उसका विकेट लो।’’पंत ने अब तक श्रृंखला में 29, 5 , 6 और 17 रन बनाये हैं।इस कारण 4 मैचों में 14 की औसत और 105 की स्ट्राइक रेट के साथ वह 57 रन बना पाए हैं।

गावस्कर ने कहा ,‘‘ इस साल टी20 मैचों में वह दस बार ऐसे ही आउट हुआ है । अगर वह गेंद से छेड़खानी नहीं करता तो उनमें से कुछ वाइड होती । गेंद काफी बाहर होने से उसे अतिरिक्त बल भी लगाना पड़ता है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ भारत के कप्तान का एक श्रृंखला में लगातार एक तरीके से ही आउट होना अच्छा संकेत नहीं है।’’

भविष्य में बोर्ड के पास पंत के अलावा है कई विकल्प

बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो अगर इस सीरीज में पंत फॉर्म में नहीँ आए तो आने वाले समय में उनकी जगह खतरे में पड़ जाएगी। टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी पंत के अलावा दो विकेटकीपरों ईशान किशन और दिनेश कार्तिक के साथ खेल रही है।

इन दोनों में से कोई भी टी-20 विश्वकप में विकेटकीपर की भूमिका निभा सकता है। इसके अलावा केएल राहुल भी तब तक चोट से उबर कर टीम के साथ यात्रा कर सकेंगे। टीम ने हाल ही में संजू सैमसन को आयरलैंड के खिलाफ मौका दिया है। हालांकि वह अंतिम विकल्प है लेकिन इन सब बातों से यह सब साफ है कि पंत को जल्द टी-20 में बड़ी पारी खेलनी होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख