Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्रिकेट में आकार नहीं, मानसिक शक्ति मायने रखती है: रोहित के समर्थन में गावस्कर ने कहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रिकेट में आकार नहीं, मानसिक शक्ति मायने रखती है: रोहित के समर्थन में गावस्कर ने कहा

WD Sports Desk

, मंगलवार, 4 मार्च 2025 (17:35 IST)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का समर्थन करते हुए महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मंगलवार को कहा कि दुबले-पतले लड़के मॉडलिंग के लिए होते हैं और क्रिकेट में शारीरिक आकार नहीं, बल्कि मानसिक ताकत मायने रखती है।

भारतीय कप्तान पर  चैंपियंस ट्रॉफी के बीच में एक राजनेता द्वारा की गई अनावश्यक आलोचना पर टिप्पणी करते हुए गावस्कर ने याद दिलाया कि मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को भी बॉडी शेमिंग (शरीर को लेकर आलोचना) का सामना करना पड़ा था लेकिन इससे उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा।

गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘‘ मैंने हमेशा कहा है कि अगर आपको सिर्फ दुबले-पतले लड़के चाहिए, तो आपको मॉडलिंग प्रतियोगिता में जाना चाहिए और सभी मॉडलों को चुनना चाहिए। यह उससे संबंधित नहीं है।’’

भारत के इस पूर्व महान बल्लेबाज ने कहा, ‘‘यह इस बारे में है कि आप क्रिकेट कितनी अच्छी तरह खेल सकते हैं। हमने सरफराज खान के बारे में बात की, उन्हें लंबे समय तक बदनाम किया गया क्योंकि उनका वजन ज्यादा है। लेकिन वह टेस्ट मैच में भारत के लिए 150 रन बनाते हैं और इसके बाद दो या तीन बार पचास से  अधिक रन बनाते हैं, तो इसमें क्या समस्या है?’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि आकार का इससे कोई लेना-देना है। यह आपकी मानसिक शक्ति के बारे में है कि क्या आप लंबे समय तक टिक सकते हैं? यही सबसे महत्वपूर्ण है। अच्छी बल्लेबाजी करें, लंबे समय तक बल्लेबाजी करें और रन बनाएं।’’

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा था, ‘‘रोहित खिलाड़ी होने के लिहाज से मोटे हैं।’’उन्होंने यह भी कहा था, ‘‘ वह भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान है।’’

अपनी इस अनुचित टिप्पणी के बाद शमा को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा और उन्हें ‘एक्स’ से अपनी पोस्ट हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा।कांग्रेस ने भी शमा की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया और उनसे पोस्ट डिलीट का अनुरोध किया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान वनडे टीम से हुई शाहीन शाह अफरीदी की छुट्टी