जन्मदिन पर गावस्कर का खुला यह राज

Webdunia
सोमवार, 11 जुलाई 2016 (15:17 IST)
मुंबई। वेस्टइंडीज के तेज आक्रमण को अपने बेहतरीन डिफेंस से प्रभावहीन करने के लिए मशहूर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर की एक कमजोरी थी और वह थी पारले जी ग्लूकोज बिस्किट।
रविवार को क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में लीजैंड्स क्लब द्वारा गावस्कर के 67वें जन्मदिन के मौके पर उनकी छोटी बहन नूतन ने इसका खुलासा किया।
 
नूतन ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें वे बिस्किट बहुत पसंद थे...पारले जी ग्लूकोज बिस्किट। वेस्टइंडीज काफी दूर था और दौरा बहुत लंबा होता था। वे चाय या कॉफी के साथ ये बिस्किट खाते थे और जब भी वे वेस्टइंडीज जाते तो हम कोशिश करते थे कि उनके लिए बिस्किट भेज दें। 
 
उन्होंने कहा कि वे दौरे से पहले खुद अपने सामान के साथ वे बिस्किट रखते लेकिन 3 सप्ताह या 1 महीने में वे खत्म हो जाते। वे जब भी, जिस भी दौरे पर जाते तो हम किसी पत्रकार या रिश्तेदार या दोस्त के साथ बिस्किट भेजते थे। 
 
मुंबई के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिशिर हटंगडी ने बताया कि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज 'लिटिल मास्टर' का कितना सम्मान करते थे।
 
उन्होंने कहा कि किसी चैरिटी टूर्नामेंट के दौरान सभी तेज गेंदबाज रवि शास्त्री के घर आए थे और बीयर पी रहे थे। सनी (गावस्कर) कुर्ता-पायजामा पहनकर आया और जैसे ही वह आया तो सभी तेज गेंदबाज खड़े हो गए और कहा कि 'हैलो मास्टर, आप कैसे हो?' 
 
उन्होंने कहा कि उनमें माइकल होल्डिंग, जोएल गार्नर, मैल्कम मार्शल और एंडी रॉबर्ट्स शामिल थे। वे सभी गावस्कर का इतना सम्मान करते थे। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख