प्लेऑफ में जगह बनाने उतरेंगे सनराइजर्स

Webdunia
शनिवार, 14 मई 2016 (15:01 IST)
मोहाली। शीर्ष पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से मिली हार का गम भुलाकर रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब पर जीत के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी।
 
सनराइजर्स को दिल्ली से मिली हार को भुलाकर रविवार को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। यह मैच और भी रोचक इस मायने में है कि अब तक खराब प्रदर्शन कर रही किंग्स इलेवन पंजाब ने अचानक पिछला मैच जीतकर फॉर्म में लौटने के संकेत दे डाले। अब तक 11 मैचों में 4 हार चुकी पंजाब ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया।
 
अब पंजाब की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी लिहाजा डेविड वार्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स कोई कोताही नहीं बरत सकती। कप्तान वार्नर अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में से हैं और हर 3 पारियों पर उन्होंने एक अर्द्धशतक जमाया है, दूसरी ओर शिखर धवन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में भी वार्नर ने 46 और धवन ने 34 रन बनाए हालांकि टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।
 
मध्यक्रम के बल्लेबाजों केन विलियम्सन, दीपक हुड्डा और विकेटकीपर नमन ओझा को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। रविवार को यह भी देखना होगा कि युवराज सिंह के उतरने पर दर्शक किस टीम के साथ होते हैं चूंकि यह युवराज का भी घरेलू मैदान है।
 
हैदराबाद की गेंदबाजी प्रभावी रही है। भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, मुस्तफिजुर रहमान और बरिंदर सरन ने आईपीएल में एक इकाई के रूप में सबसे प्रभावी प्रदर्शन किया है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

National Archery Championship : धीरज और दीपिका बने राष्ट्रीय चैम्पियन

अंपायर से उलझकर 15 % मैच फीस गंवा बैठा यह अफगानी तेज गेंदबाज

विजय हजारे ट्रॉफी: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कलाई के स्पिनर के लिए सभी की निगाहें होंगी चक्रवर्ती पर

कोहली होते तो नहीं लेते अश्विन संन्यास, पूर्व क्रिकेटर का दावा

1 और डेब्यू ओपनर, डेविड वॉर्नर की विदाई के बाद ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिल रहा उस्मान ख्वाजा का जोड़ीदार

अगला लेख