सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की राह पर लौटने उतरेगी पंजाब

Webdunia
गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (15:40 IST)
मोहाली। गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में खराब फॉर्म से जूझ रही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उतरेगी तो उसका पलड़ा निश्चित तौर पर भारी रहेगा। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम ने 8 में से 4 मैच जीते हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से वर्षाबाधित मैच में अंक बांटे।
 
हैदराबाद 9 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि पंजाब ने 7 मैचों में सिर्फ 3 जीत दर्ज की। पंजाब के क्रिकेट परिचालन प्रमुख वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि आने वाले सभी मैच टीम के लिए अहम है। पंजाब को 28 अप्रैल से 9 मई के बीच 4 मैच खेलने है जिसमें कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच शामिल है।
 
हैदराबाद इस सत्र में पंजाब से 1 बार अपने मैदान पर खेला है जिसमें उसने 5 रन से जीत दर्ज की थी। मनन वोहरा ने 50 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली लेकिन पंजाब को जीत नहीं दिला सके। उस मैच में हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
 
पंजाब के लिए अच्छी बात यह है कि उसके सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला जबर्दस्त फॉर्म में हैं और विरोधी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं। 
 
केकेआर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 200 के करीब रन बनाए जिसमें हाशिम अमला का शतक शामिल था। कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने भी आक्रामक पारी खेली थी। पंजाब ने पिछले मैच में गुजरात लॉयंस को 26 रनों से हराया था जिसमें अमला का प्रदर्शन शानदार रहा।
 
हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (7 मैचों में 235 रन), शिखर धवन (7 मैचों में 282 रन) ने अच्छी पारियां खेली हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने वाले केन विलियम्सन ने 51 गेंदों में 89 रन बनाए थे। गेंदबाजी में भुवनेश्वर 16 और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान 10 विकेट ले चुके हैं।
 
पंजाब के रहने वाले युवराज सिंह और सिद्धार्थ कौल के लिए यहां खेलना घर जैसा अहसास होगा, क्योंकि घरेलू क्रिकेट में दोनों पंजाब के लिए खेलते हैं।
 
टीमें-
 
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लागलिन, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, मुस्ताफिजूर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, राशिद खान, विजय शंकर, बरिंदर सरन, प्रवीण ताम्बे, केन विलियम्सन और युवराज सिंह।
 
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिम अमला, शान मार्श, अरमान जाफर, मार्टिन गुप्टिल, ईयोन मोर्गन, रिंकू सिंह, संदीप शर्मा, अरमान जाफर, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह, टी. नटराजन, मैट हेनरी, वरुण आरोन, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत मान, राहुल तेवातिया, डेरेन सैमी, रिद्धिमान साहा, निखिल नाईक, ईशांत शर्मा। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख