Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुरंगा का अनुकूल विकेट पर कोई जवाब नहीं : पोथास

हमें फॉलो करें सुरंगा का अनुकूल विकेट पर कोई जवाब नहीं : पोथास
धर्मशाला , रविवार, 10 दिसंबर 2017 (21:39 IST)
धर्मशाला। श्रीलंका के अंतरिम कोच निक पोथास ने तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की जमकर तारीफ की जिन्होंने 10 ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए और अपनी टीम को भारत के खिलाफ पहले वन-डे में सात विकेट से जीत दिलाई। पोथास ने कहा कि सुरंगा विश्वस्तरीय गेंदबाज है।

अगर परिस्थितियां उसके अनुकूल रहती हैं तो फिर यह मायने नहीं रखता कि वह किसको गेंदबाजी कर रहा है। वह आपके लिए बहुत परेशानी खड़ी करेगा। उन्होंने कहा कि अपने करियर में अब तक उसने सपाट और शुष्क विकेटों पर गेंदबाजी की है।

आप उसे कुछ हरियाली पिच दे दो और फिर वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। इस साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका में उसने शानदार प्रदर्शन किया था। पोथास ने कहा कि टीम धीरे धीरे सफलता का फार्मूला हासिल करने के करीब पहुंच रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी इस टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो कई प्रक्रियाओं से गुजरे हैं। हमने निश्चित तौर पर काफी खिलाड़ी आजमाए और हम उस फॉर्मूला के लगातार करीब पहुंच रहे हैं जो हमें लगता है कि भविष्य में हमें सफलता दिलाएगा। पोथास ने श्रीलंका के मुख्य कोच नियुक्त किए गए चंडिका हथुरूसिंघे के संदर्भ में कहा कि हम सही स्थिति में हैं।

हमने बहुत अच्छे तरीके से इस टीम को तैयार किया है और हम अब इसे नए कोच को सौंप सकते हैं और वह इसके साथ अच्छी तरह से आगे बढ़ सकते हैं। श्रीलंका ने आज भारत को 112 रन पर आउट कर दिया और फिर आसानी से जीत दर्ज की।

पोथास ने कहा कि उनकी टीम ने आज भारत के खिलाफ अलग तरह की रणनीति अपनाई थी। उन्होंने कहा कि हम इस जीत का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। हमें सीमित ओवरों की क्रिकेट में बहुत अधिक सफलता नहीं मिल है। हम चीजें व्यवस्थित हो गई हैं और खिलाड़ी अपनी भूमिका समझ रहे हैं। हमने अलग तरह की रणनीति अपनाई और जिस तरह से चीजें आगे बढ़ी हम उससे खुश हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जायरा वसीम के साथ खड़ा हुआ फोगाट परिवार