बीमार सुरेश रैना तीसरे मैच से भी बाहर

Webdunia
शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (22:52 IST)
मोहाली। वायरल बुखार के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर रहे टीम इंडिया के बल्लेबाज सुरेश रैना मेहमान टीम के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं और वह इस मुकाबले से भी बाहर रहेंगे।           
दिल्ली में हुए पिछले मैच में 15 रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने हालांकि नेट पर काफी समय बिताया और उनके इस मुकाबले में उतरने की प्रबल संभावना है। दूसरे मैच में टीम को जीत के करीब पहुंचाने वाले हार्दिक पांड्या शनिवार के वैकल्पिक अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए।
           
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने भी नेट सत्र में काफी समय बिताया और जमकर अभ्यास किया। पिछले मैच में बेहद धीमा खेलने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी तेज और स्पिन दोनों तरह के आक्रमण का सामना किया। सीनियर क्यूरेटर दलजीत सिंह ने उम्मीद जताई है कि कल के मैच में विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होगा। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख