दूसरा वन-डे भी नहीं खेलेंगे रैना

Webdunia
मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016 (21:54 IST)
नई दिल्ली। वायरल बुखार से उबर रहे सुरेश रैना नेट पर अभ्यास के लिए तो उतरे, लेकिन मध्यक्रम का यह बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में नहीं खेलेगा।
टीम प्रबंधन ने उन्हें फिटनेस हासिल करने के लिए और समय देने का फैसला किया है। बुखार के कारण धर्मशाला में पहला वन-डे नहीं खेलने वाले रैना उबरने के बाद फिट होकर टीम से जुड़ गए हैं। 
 
रैना ने आज करीब 45 मिनट तक नेट्स पर बल्लेबाजी अभ्यास भी किया, लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन ने पुष्टि की कि वे गुरुवार को यहां होने वाले दूसरे वन-डे में खेलने के लिए शत प्रतिशत मैच फिट नहीं हैं।
 
बीसीसीआई ने कहा कि बीसीसीआई मेडिकल टीम ने पुष्टि की कि सुरेश रैना दूसरे वन-डे में नहीं खेलेंगे, वे वायरल बुखार से उबर रहे हैं जिसके कारण धर्मशाला में पहला वन-डे भी नहीं खेल सके थे। 
 
इसके अनुसार टीम प्रबंधन ने सुरेश रैना को उबरने के लिए और समय दिया है। टीम में उनकी जगह किसी को नहीं शामिल किया जाएगा। धर्मशाला मैच में केदार जाधव को अंतिम एकादश में रखा गया था और उन्होंने अपनी कामचलाउ ऑफ ब्रेक से दो विकेट भी लिए थे। 
 
नेट्स पर जाधव ने एक अन्य आफ स्पिनर जयंत यादव के साथ मिलकर रैना और धोनी दोनों के लिए लंबे समय तक आफ ब्रेक गेंदबाजी की। जाधव को रैना की अनुपस्थिति में पहले मैच में मौका मिला था, लेकिन आज उन्होंने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए गेंदबाजी की। इसके अलावा टीम के सहयोगी स्टाफ के सदस्य राघवेंद्र, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और मुख्य कोच कुंबले ने भी उनको थ्रो डाइन से अभ्यास कराया।
 
धोनी ने नेट्स पर सबसे अधिक समय बिताया। उन्होंने धवल कुलकर्णी का भी काफी देर तक सामना किया और थ्रो डाउन पर पुल शॉट का भी अभ्यास किया। इसके बाद उन्होंने स्पिनरों विशेषकर जयंत के सामने लगभग 25 मिनट तक बल्लेबाजी की। धोनी ने जयंत को खास क्षेत्ररक्षण के अनुरूप गेंदबाजी करने के लिए भी कहा। फिरोजशाह कोटला में आज का अभ्यास वैकल्पिक था तथा धोनी और रैना ने इसमें अधिक समय बिताया। जिन अन्य खिलाड़ियों ने इस सत्र में हिस्सा लिया उनमें अक्षर पटेल, जाधव, कुलकर्णी और जयंत शामिल थे। विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और उमेश यादव जैसे खिलाड़ियों ने विश्राम करने को तवज्जो दी। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख