सुरेश रैना का रिकॉर्ड शतक, उप्र की बंगाल पर बड़ी जीत

Webdunia
सोमवार, 22 जनवरी 2018 (18:58 IST)
कोलकाता। भारतीय टीम में वापसी की कवायद में लगे सुरेश रैना की नाबाद 126 रन की तूफानी पारी और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग ग्रुप बी के मैच में आज यहां बंगाल को 75 रन से करारी शिकस्त दी।


रैना ने 59 गेंद की पारी में 13 चौके और सात छक्के लगाए और इस दौरान टी20 में 7000 रन भी पूरे किए। इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने 7068 रन बनाए हैं जबकि अपना 265वां मैच खेल रहे रैना के नाम पर अब 7053 रन दर्ज हो गए हैं।

खेल के इस छोटे प्रारूप में अपना चौथा शतक लगाकर कोहली और रोहित शर्मा के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले रैना केवल एक रन से मुरली विजय (127) के स्कोर की बराबरी करने से चूक गए। विजय के नाम एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का भारतीय रिकॉर्ड है।

कप्तान रैना की इस करिश्माई पारी और अक्षदीप नाथ (80) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी की मदद से उत्तर प्रदेश ने शुरुआती झटकों से उबरकर तीन विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अक्षदीप ने अपनी पारी में 43 गेंदें खेली तथा सात चौके और चार छक्के लगाए।

बंगाल की टीम इसके जवाब में 16.1 ओवर में 160 रन पर आउट हो गयी। उसकी तरफ से श्रीवत्स गोस्वामी ने सर्वाधिक 57 रन बनाए जबकि सुदीप चटर्जी ने 36 रन का योगदान दिया। उत्तर प्रदेश की तरफ चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 26 रन देकर चार और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने 35 रन देकर तीन विकेट लिए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख