Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुरेश रैना बोले, Dhoni भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तान

हमें फॉलो करें सुरेश रैना बोले, Dhoni भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तान
, गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020 (15:20 IST)
नई दिल्ली। अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। रैना और धोनी आईपीएल में एक ही फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं। धोनी इस टीम के कप्तान भी हैं।
स्टार स्पोर्ट्स तमिल पर 'द सुपर किंग्स शो' के दौरान रैना ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे पास सर्वश्रेष्ठ कप्तान था जिसने भारतीय टीम को बदलकर रख दिया। अब यही तेज हमारे ड्रेसिंग रूम में भी है। धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन इस 38 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज के सीमित ओवरों के प्रारूप में भविष्य को लेकर अटकलों का दौर जारी है।
 
2 बार विश्व खिताब जीतने वाली भारत की टीम के कप्तान रहे धोनी इंग्लैंड में 2019 विश्व कप से भारत के बाहर होने के बाद से ब्रेक पर हैं। धोनी के 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में वापसी करने की उम्मीद है, जहां वे सीएसके की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अंतत: 3 स्टैंड को खोलने की स्वीकृति मिलने के बाद रैना ने प्रशंसकों से अपील की कि वे सीएसके के प्रत्येक मैच के लिए बड़ी संख्या में पहुंचें। भारत के लिए पिछली बार 2018 में खेलने वाले रैना सीएसके के साथ जुड़ने वाले नए खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर रोमांचित हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस साल हमारी टीम में काफी नई प्रतिभा है। पीयूष (चावला) है, हमारे पास (जोश) हेजलवुड, सैम कुरेन, तमिलनाडु के साई किशोर हैं इसलिए मुझे लगता है कि हमारे पास युवाओं और सीनियर खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20 Match : इंग्लैंड पर दक्षिण अफ्रीका की 1 रन की रोमांचक जीत, लुंगी एनगिडी के 30 रन पर 3 विकेट