Surgical Strike 2 : भारतीय वायुसेना के साहस को खेल के दिग्गजों ने किया सलाम

Webdunia
बुधवार, 27 फ़रवरी 2019 (00:39 IST)
पाकिस्तान, जैश-ए-मोहम्मद, आतंकी गुट, हवाई हमला, भारतीय क्रिकेट स्टार, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, 
नई दिल्ली। दिग्गज क्रिकेटर और भारतीय वायुसेना के मानद ग्रुप कैप्टेन सचिन तेंदुलकर सहित भारतीय खेल समुदाय ने भी मंगलवार के हवाई हमलों की तारीफ की जिसमें पाकिस्तान में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों और शिविरों को निशाना बनाया गया। 
 
अधिकारियों ने यहां बताया कि भारत ने पुलवामा आतंकी हमले की बदले की कार्रवाई में मंगलवार को जैश ए मोहम्मद के पाकिस्तान के बालाकोट स्थित सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया, जिसमें लगभग 350 आतंकवादी और ट्रेनर मारे गए।  
 
तेंदुलकर ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, ‘हमारी भलमनसाहत को कभी हमारी कमजोरी नहीं समझना चाहिए। आईएएफ को सैल्यूट। जय हिंद।' पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेटिया अंदाज में हमलों की प्रशंसा की।  
 
वीरेद्र सहवाग ने अपने ट्‍विटर हैंडल पर लिखा, ‘लड़कों ने वास्तव में बहुत अच्छा खेल दिखाया। सुधर जाओ वरना सुधार देंगे।’ गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह उन अन्य क्रिकेटरों में शामिल थे, जिन्होंने पुलवामा हमले के बदले में की गई कार्रवाई की प्रशंसा की। 
 
पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। गंभीर ने ट्वीट किया, ‘जय हिंद, आईएएफ। #इंडियास्ट्राइकअगेन #इंडियास्ट्राइकबैक #इंडियास्ट्राइक।’ युवराज सिंह ने लिखा, ‘भारतीय वायुसेना पर बेहद गर्व है। हम आईएएफ को सैल्यूट करते हैं। जय हिंद।’ वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट ‘हमारी साहसी आईएएफ को सैल्यूट।’ 
 
बैडमिंटन खिलाड़ियों ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल, एस एस प्रणय और किदाम्बी श्रीकांत ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए भारतीय वायुसेना की तारीफ की। साइना ने ट्वीट किया, ‘हमारी भारतीय वायुसेना को बड़ा सैल्यूट। #इंडियास्ट्राइकबैक.... जय हिंद।’ भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा जो कि सेना से जुड़े हुए है ने ट्वीट किया, ‘जय हिंद।’
 
सोशल मीडिया में यह मंगलवार को यह भी चर्चा थी कि भारतीय वायुसेना के इस शौर्य पर टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने क्यों नहीं ट्‍वीट किया? सनद रहे कि सानिया मिर्जा का निकाह पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ हुआ है और उनका एक बेटा भी है। पुलवामा में आतंकी हमले पर जरूर उन्होंने शोक व्यक्त किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख