भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 48 गेंदो में आतिशी शतक जड़कर इंग्लैंड के तीसरी टी-20 में पसीने छुड़वा दिए। अपने 48 गेंदो में शतकीय पारी जड़ने के बाद वह ऐसे पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन गए जिसने टी-20 में शतक जड़ा।सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंदो में 117 रन बनाए। 19वें ओवर में मोइन अली पर लगातार प्रहार करने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने मलान (छह चौके, पांच छक्के) और लिविंगस्टोन (29 गेंद में नाबाद 42 रन) के बीच चौथे विकेट के लिये 84 रन की साझेदारी से सात विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरूआती तीन विकेट पावरप्ले में गंवा दिये थे लेकिन सूर्यकुमार यादव (117) और श्रेयस अय्यर (28 रन) के बीच चौथे विकेट के लिये 62 गेंद में 119 रन की साझेदारी निभाकर टीम को इन झटकों से उबारा। पर सूर्यकुमार की 55 गेंद में 14 चौके और छह छक्कों जड़ित पारी के बावजूद टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी।
इंग्लैंड के ओर से रीस टॉप्ले सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा डेविड विली ने दो और क्रिस जॉर्डन ने अंतिम ओवर में दो विकेट प्राप्त किये।
भारत की शुरूआत ही अच्छी नहीं रही, टीम ने पावरप्ले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (01), विराट कोहली (11) और कप्तान रोहित शर्मा (11) के विकेट गंवा दिये थे। छह ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन था।
टॉप्ली ने दूसरे ओवर में पंत को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। फिर कोहली क्रीज पर उतरे।कोहली ने तीसरे ओवर में विली पर मिड विकेट पर शानदार चौका लगाने के बाद अगली गेंद पर आकर्षक छक्का जड़ा। पर अगली ही गेंद को कवर पर उठाने की कोशिश में आसान सा कैच देकर आउट हुए।
सूर्यकुमार ने फिर ग्लीसन पर अपनी पारी का पहला चौका जड़ा।पांचवें ओवर में रोहित शर्मा ने टॉप्ली पर दो चौके लगा दिये थे, पर अंतिम धीमी गेंद पर शॉट को टाइम नहीं कर सके और भारत ने तीसरा विकेट गंवा दिया।
फिर सूर्यकुमार और अय्यर ने जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम को शुरूआती झटकों से उबारने में मदद की।इन दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 10 ओवर में तीन विकेट पर 82 रन कर दिया। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से टीम ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 150 रन बना लिये थे। टीम को श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने के लिये 30 गेंद में 66 रन की जरूरत थी।
पर 16वें और अपने अंतिम ओवर में टॉप्ले ने अय्यर (26 गेंद, दो छक्के) की पारी समाप्त कर इस साझेदारी का अंत किया।दिनेश कार्तिक अब सूर्यकुमार का साथ निभाने पहुंचे। सूर्यकुमार ने 17वें ओवर में विली पर चौका लगाकर 48 गेंद में 12 चौके और पांच छक्के से शतक पूरा किया। इससे वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने वाले छठे भारतीय बन गये।
एक गेंद बाद ही कार्तिक की पगबाधा आउट अपील की गयी और बटलर ने रिव्यू लिया जिसमें वह आउट हो गये।
रविंद्र जडेजा ने आने के बाद तीसरी गेंद पर गेंदबाज ग्लीसन के सिर के ऊपर से गगनदायी छक्का जड़ा। लेकिन अगली ही गेंद पर पगबाधा आउट हो गये, भारतीय क्रिकेटर ने हालांकि रिव्यू भी किया लेकिन वह इस यॉर्कर गेंद पर आउट पाये गये।
सूर्यकुमार 19वें ओवर में मोईन अली का शिकार हुए। फिर उम्मीद भी खत्म हो गयी। अंतिम ओवर में जॉर्डन ने हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई के विकेट लिये।
पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम ने इस मुकाबले में अपने मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, फॉर्म में चल रहे भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल के अलावा स्टार आल राउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया।इससे इंग्लैंड ने भारत के दूसरे दर्जे के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ काफी रन बटोरे।