धोनी की तरह परफेक्ट है सुशांत का हेलीकॉप्टर शॉट : मोरे

Webdunia
रविवार, 25 सितम्बर 2016 (11:10 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भारतीय वनडे टीम के कप्तान एमएस धोनी की तरह ही हेलीकॉप्टर शॉट खेलने में माहिर है। किरण मोरे ने फिल्म 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में धोनी की भूमिका निभा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया है।

 
मोरे ने कहा कि धोनी के ट्रेडमार्क हेलीकॉप्टर शॉट को सुशांत पूरे परफेक्शन से मारते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि धोनी के बाद हेलीकॉप्टर शॉट को अगर पूरे परफेक्शन से कोई मार सकता है तो वे सुशांत ही हैं तथा मैं चैलेंज दे सकता हूं कि आप सुशांत के साथ किसी क्रिकेटर को खड़ा कर दीजिए और दोनों में सुशांत ज्यादा अच्छा हेलीकॉप्टर शॉट मारेगा। इसका अंदाजा आपको फिल्म के प्रोमो से भी लग गया होगा, जहां आखिरी हिस्से में सुशांत, धोनी की तरह छक्का लगाते हुए दिख रहे हैं। 
 
मोरे ने कहा कि किसी अभिनेता को पेशेवर क्रिकेटर का गुर सिखाना काफी मुश्किल काम है। हमने शुरू से ही अपना प्रशिक्षण टेनिस बॉल की जगह लेदर बॉल से रखा था। शुरुआत में हमें काफी मुश्किलें आईं, क्योंकि सुशांत को सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं सिखाना था उन्हें विकेटकीपिंग भी सिखाना था। यह बड़ी चुनौती इसलिए थी, क्योंकि धोनी की बैटिंग और विकेटकीपिंग का स्टाइल दूसरे से बिलकुल अलग है।
 
सुशांत की तारीफ करते हुए मोरे ने कहा कि वे काफी विनम्र इंसान हैं और कड़ी मेहनत करने से भागते नहीं है। प्रशिक्षण के दौरान शुरुआत के दिनों में हम 6.30 से 10 बजे तक अभ्यास करते थे और सुशांत बल्लेबाजी के अभ्यास के दौरान रोजाना 400 गेंदों का सामना करते थे। इसके बाद वे इसी तरह विकेटकीपिंग का भी अभ्यास करते थे।
 
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' 30 सितंबर को रिलीज हो रही जिसमें सुशांत के अलावा कियारा आडवाणी, दिशा पाटनी, भूमिका चावला और अनुपम खेर अहम किरदारों में हैं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे: शास्त्री

डेविड वार्नर ने भारतीय पर्यटकों को ऑस्‍ट्रेलिया घूमने के लिए किया आमंत्रित

अगला लेख