Australia SWOT Analysis for Champions Trophy 2025 : ऑस्ट्रेलिया अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों के बिना 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगा लेकिन ICC की प्रतियोगिताओं में उसका शानदार रिकॉर्ड उसे दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ Group B से सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार बनाता है। उनके सामने बेहद कड़ी चुनौतियां भी होंगी, वनडे विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया को 15 सदस्यीय टीम में कई बदलाव करने पड़े चूंकि कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोटिल हैं जबकि मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stonis) ने अचानक संन्यास ले लिया।
मजबूत पक्ष:
(Strengths)
ऑस्ट्रेलिया बड़ी प्रतियोगिताओं के दबाव से निपटना अच्छी तरह जानता है और यही कारण है कि उसके नाम पर वनडे विश्व कप में 6, टी20 विश्व कप में 1 और चैंपियंस ट्रॉफी में 2 खिताब दर्ज हैंं। यही वजह है कि उसे सीमित ओवरों की क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीम माना जाता है।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है। कप्तान स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, जेक-फ्रेजर मैकगर्क, मार्नस लाबुशैन, ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज किसी भी परिस्थिति में मैच का पासा पलटने में सक्षम हैं।
कमजोर पक्ष:
(Weaknesses)
ऑस्ट्रेलिया अपने 3 प्रमुख तेज गेंदबाजों पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड और मिशेल स्टार्क के बिना खेलेगा जिससे उसका आक्रमण कमजोर हो गया है। ऐसी स्थिति में उसके बल्लेबाजों को अतिरिक्त जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी।
अवसर:
(Opportunities)
ऑस्ट्रेलिया के पास 50 ओवर के प्रारूप में अपना दबदबा बनाए रखने का मौका है और वह इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उसके खिलाड़ी खेल की परिस्थितियों के अनुसार खेलने में माहिर हैं और टीम का पिछला रिकॉर्ड उनके लिए प्रेरणा का काम करेगा।
खतरा:
(Threats)
ऑस्ट्रेलिया को हाल में श्रीलंका से दो वनडे मैच की श्रृंखला में 0–2 से हार सामना करना पड़ा था। लाबुशैन और मैकगर्क की खराब फॉर्म उसके लिए चिंता का विषय होगी।
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी टीम
(Australia Team Squad)
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नैथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जाम्पा
ट्रैवेलिंग रिज़र्व: कूपर कोनोली