Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 6 April 2025
webdunia

सिडनी टेस्ट : चौथे दिन सुबह का सत्र बारिश की भेंट चढ़ा, नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें sydney test
सिडनी , रविवार, 6 जनवरी 2019 (08:36 IST)
सिडनी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जा रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को पहले सत्र का खेल बारिश के कारण नहीं हो पाया।

रात भर हुई भारी बारिश से मैदान गीला होने और खराब रोशनी के कारण सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सुबह निर्धारित समय पर खेल शुरू नहीं हो पाया। सुबह नियमित समय से आधा घंटा पहले 10 बजे खेल शुरू होना था। कुछ समय बाद रोशनी में सुधार हुआ और अंपायरों ने 11 बजे मैच शुरू करने का फैसला किया लेकिन इससे पहले बारिश आ गई। 
 
इसके बाद लंच के समय तक स्थिति में सुधार नहीं हुआ और सुबह के सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
 
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 236 रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की थी जिससे आस्ट्रेलिया की टीम अब भी 386 रन पीछे है।
 
भारत चार मैचों की इस टेस्ट श्रंखला में 2-1 से आगे चल रहा है। अगर वह इस मैच को जीत जाता है या मैच ड्रा हो जाता है तो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर नया इतिहास रच देगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेंगलुरु बुल्स के सिर सजा प्रो कबड्डी का ताज, पवन सहरावत बने हीरो