जीत के बाद कप्तान कोहली ने खोला पुजारा का बड़ा राज...

Webdunia
सोमवार, 7 जनवरी 2019 (15:09 IST)
सिडनी। चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में बल्ले से सब कुछ सही किया लेकिन वह डांस नहीं कर सकते जिस पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि टीम के डांस में उनके पैरों का न थिरकना उनकी सादगी को दिखाता है।
 
 
कोहली भी टीम की उस डांस का हिस्सा थे जिसमें भारतीय रन मशीन पैर थिरकाने के लिए संघर्ष करते दिखा। भारत की ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट श्रृंखला में जीत के नायक पुजारा ने श्रृंखला में 521 रन बनाए और मैन ऑफ द सीरीज रहे लेकिन जब नाचने की बारी आई तो वह पूरी तरह विफल रहे। 
 
कोहली ने कहा, भारतीय टीम ने ‘पुजारा डांस’ किया था क्योंकि जब वह चलते हैं तो अपना हाथ नहीं हिलाते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा, यह पुजारा के चलने के तरीके की तरह था। आपको इसके बारे में ऋषभ पंत से पूछना होगा।
 
उन्होंने इसका सुझाव दिया और हमने उसे किया। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता वह क्या करना चाहते थे। यह मुझे अच्छा लगा, यह काफी आसान था लेकिन पुजारा यह भी नहीं कर सके। आप देख सकते है कि वह कितने सादगी भरे हैं। 
 
भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने श्रृंखला में जीत के बाद डांस ने टीम का नेतृत्व किया। पुजारा के लिए यह श्रृंखला काफी यादगार रही क्योंकि चार साल पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में संघर्ष किया था और इसी सत्र में इंग्लैंड दौर पर उन्हें अंतिम 11 में जगह नहीं मिली थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख