सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का फाइनल कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच

Webdunia
मंगलवार, 12 मार्च 2019 (23:33 IST)
इंदौर। कर्नाटक और महाराष्ट्र ने मंगलवार को यहां अपने अपने ग्रुप मुकाबले जीतकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया जिसमें दोनों टीमें 14 मार्च को एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।

कर्नाटक ने ग्रुप 'बी' में विदर्भ को चार गेंद रहते 6 विकेट से हराया जबकि महाराष्ट्र ने ग्रुप 'ए' में रेलवे पर 21 रन से जीत हासिल की। दोनों टीमें सुपर लीग के अपने ग्रुप में चार चार जीत से 16-16 अंक लेकर शीर्ष पर रहीं। 
 
विदर्भ ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अपूर्व वानखेडे (नाबाद 56 रन) के अर्धशतक से 7 विकेट पर 138 रन बनाए। उसके केवल दो अन्य बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। फार्म में चल रही कर्नाटक ने यह लक्ष्य 19.2 ओवर में चार विकेट पर 140 रन बनाकर हासिल कर लिया। कप्तान मनीष पांडे ने नाबाद 49 और रोहन कदम ने 39 रन की पारी खेली। 
 
वहीं ग्रुप 'ए' के मुकाबले में महाराष्ट्र ने बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के बाद निखिल नायक के नाबाद 95 और नौशाद शेख के 59 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया।

इसके बाद उसके गेंदबाजों ने रेलवे की पूरी टीम को 20 ओवर में 156 रन पर समेट दिया। मृणाल देवधर ने 55 रन की पारी खेली। महाराष्ट्र के समद फलाह ने 37 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि एसएस बच्चाव, डी हिमगानेकर और नौशाद शेख 2-2 विकेट चटकाने में सफल रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख