Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : दिल्ली ने आखिरी मैच में चखा जीत का स्वाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : दिल्ली ने आखिरी मैच में चखा जीत का स्वाद
, सोमवार, 11 मार्च 2019 (23:51 IST)
इंदौर। फाइनल की होड़ से बाहर हो जाने के बाद दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ट्वंटी-20 टूर्नामेंट के अपने अंतिम सुपरलीग मैच में उत्तरप्रदेश को 4 विकेट से हराकर आखिर जीत का स्वाद चख लिया।

ग्रुप 'बी' के इस मुकाबले में उत्तरप्रदेश ने 6 विकेट पर 140 रन बनाए। प्रियम गर्ग ने 30, शुभम चौबे ने 29 और रिंकू सिंह ने 21 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की तरफ से ऑलराउंडर पवन नेगी ने 3 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट झटके।
 
दिल्ली ने अपने शीर्ष 3 विकेट मात्र 4 रन पर गंवाने के बाद ध्रुव शौरी की 48 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों से सजी नाबाद 62 रनों की बेहतरीन पारी से 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। प्रांशु विजयरण ने 34 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की सुपरलीग में 4 मैचों में यह एकमात्र जीत रही।
 
महाराष्ट्र ने झारखंड को किया बाहर : एक अन्य मैच में विजय जोल (50) और अंकित बावने (नाबाद 64) के शानदार अर्द्धशतकों से महाराष्ट्र ने झारखंड को सोमवार को 14 रनों से हराकर फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। 
 
महाराष्ट्र ने सुपरलीग के ग्रुप 'ए' के मैच में 20 ओवरों में 4 विकेट पर 153 रनों का मजबूत स्कोर बनाया और फिर झारखंड को 8 विकेट पर 139 रनों पर रोक दिया। महाराष्ट्र की यह लगातार तीसरी जीत है और उसके 12 अंक हो गए हैं। दूसरी तरफ झारखंड को 4 मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा और उसका अभियान 8 अंकों के साथ समाप्त हो गया।
 
महाराष्ट्र को मंगलवार को अपना आखिरी मैच रेलवे से खेलना है, जो अपने तीनों मैच हारकर बाहर हो चुकी है लेकिन महाराष्ट्र का खेल बिगाड़ सकती है। महाराष्ट्र को फाइनल के लिए अपना आखिरी मैच जीतना होगा, क्योंकि बंगाल भी फाइनल की होड़ में कायम है।

बंगाल के 8 अंक हैं और उसका आखिरी मुकाबला मंगलवार को  गुजरात से होना है। गुजरात के 3 मैचों से 4 अंक हैं और यदि इस मैच में बंगाल हारा तो महाराष्ट्र फाइनल में पहुंच जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिशन सिंह बेदी बोले, धोनी भारतीय टीम के आधे कप्तान, उनके बिना असहज दिखते हैं कोहली