काम नहीं आया जीत का फॉर्मूला, टी-20 में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार

Webdunia
गुरुवार, 22 मार्च 2018 (16:11 IST)
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा कायम रखते हुए त्रिकोणीय टी-20 क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में भारतीय महिला टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत में अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखा जिसने वनडे श्रृंखला 3-0 से जीती थी। 

प्रारूप बदलने से भी भारतीय टीम के प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं आया और ऑस्ट्रेलिया ने उसे हर विभाग में उन्नीस साबित कर दिया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 41 गेंदों में 67 रन बनाए जिसकी मदद से भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रारूप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करके 18.1 ओवर में जीत दर्ज की। भारत के लिए अनुभवी झूलन गोस्वामी ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका। शिखा पांडे ने 2 ओवरों में 25 रन दिए लेकिन उसे कोई विकेट नहीं मिल सका, वहीं रूमेली धर ने 2.1 ओवर में 28 रन दे डाले लेकिन उसे विकेट नहीं मिला।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपनी पारी में 21 चौके और 1 छक्का लगाया।  एक समय ऑस्ट्रेलिया संकट में था, जब झूलन ने पहले और तीसरे ओवर में विकेट चटकाकर स्कोर 2 विकेट पर 29 रन कर दिया। विकेटकीपर एलिसा हीली 4 और एशले गार्डनर 15 रन बनाकर आउट हो गईं।  इसके बाद सलामी बल्लेबाज बेठ मूनी ने 32 गेंद में 45 रन बनाए। विलानी ने 33 गेंदों पर 39 रन बनाए।

दोनों ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 79 रन जोड़े। मूनी ने 8 चौके और विलानी ने 4 चौके लगाए। गोस्वामी ने मूनी को शिखा पांडे के हाथों लपकवाया। अगले ओवर में लेग स्पिनर पूनम यादव ने विलानी का रिटर्न कैच लपका। कप्तान मेग लानिंग ने 25 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए जबकि रशेल हेंस 12 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों 11 गेंद बाकी रहते टीम को जीत तक ले गए।

इससे पहले मंधाना ने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए लेकिन अच्छी शुरूआत का मध्यक्रम के बल्लेबाज फायदा नहीं उठा सके। मिताली राज 27 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने 9.3 ओवर में 72 रन बनाए। मंधाना ने बाए हाथ की स्पिनर जेस जोनासेन को 1 ओवर में 2 चौके और 1 छक्का लगाया। उसने 30 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने जेमिमा रौद्रिगेज (1) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (13) को पैवेलियन भेजकर भारतीय रनगति पर अंकुश लगाया। अनुजा पाटिल ने 21 गेंदों में 35 रन बनाकर भारत को 150 रन के पार पहुंचाया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख