नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण की मौजूदा स्थिति और 3 नवंबर को यहां खेले जाने वाले ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर लगाई जा रही आशंकाओं के बीच बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने गुरुवार को मास्क लगाकर अभ्यास किया।
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 3 नवंबर को अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होना है। लेकिन राजधानी में दिवाली के बाद से ही प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है जिससे दिनभर अंधेरे जैसी स्थिति बनी हुई है।
हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साफ कर दिया है कि मैच तय कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली में ही होगा जबकि इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी कहा है कि उन्हें राजधानी के मौसम को लेकर कोई परेशानी महसूस नहीं हो रही है।
पहले ट्वंटी 20 से पूर्व बांग्लादेशी बल्लेबाज लिट्टन दास को गुरुवार मास्क पहनकर ट्रेनिंग करते देखा गया। मौजूदा स्थिति ने गत वर्ष भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज की याद दिला दी जिसमें मेहमान टीम के खिलाड़ी राजधानी में इसी दौरान हुए मैच में मास्क लगाकर खेले थे।