ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीसरे टी20 मुकाबले में 4 विकेट से हराया

Webdunia
रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (18:59 IST)
केनबेरा। एलिसे पेरी के (49) और (13 रन देकर 4 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया। 
 
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना के 23 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 35 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर के 32 गेंदों में 4 चौके के सहारे 28 रन की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पेरी के 47 गेंदों में 8 चौके की मदद से 49 रन की पारी के दम पर 18.5 ओवर में 6 विकेट पर 104 रन बनाकर मैच जीत लिया। पेरी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 
 
इससे पहले भारतीय महिला टीम की पारी बल्लेबाजी में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई। भारतीय टीम के 6 विकेट महज 78 रन पर ही गिर गए जिसके बाद भारतीय पारी संभल नहीं सकी और निर्धारित 20 ओवर तक महज 103 रन ही बना सकी। 
 
भारतीय पारी में मंधाना और हरमनप्रीत के अलावा राधा यादव ने 11, वेदा कृष्णामुर्ति ने 8, शेफाली वर्मा ने 5 और अरुंधति रेड्डी ने 4 रन बनाए जबकि शिखा पांडे 8 रन बनाकर नाबाद रहीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पेरी ने 4 विकेट और टेयला व्लेमिंक ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि मेगन शुट और जेस जोनासन ने एक-एक विकेट लिया। 
 
ऑस्ट्रेलिया की पारी में पेरी के अलावा एश्लेघ गार्डनर ने 22, कप्तान राचेल हेन्स ने 9 और बेथ मूने ने 6 रनों का योगदान दिया जबकि निकोला केरी 9 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारतीय टीम की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए और दीप्ति शर्मा, शिखा, राधा तथा अरुंधति को एक-एक विकेट मिला। भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड से सात फरवरी को होगा जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम आठ फरवरी को अगले मुकाबले में भारतीय टीम से भिड़ेगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख