पहले टी20 मैच में टीम की हार पर धोनी बोले...

Webdunia
बुधवार, 10 फ़रवरी 2016 (19:53 IST)
पुणे। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के हाथों पहले टी20 क्रिकेट मैच में मिली हार के बावजूद कहा कि इससे टी20 विश्व कप से पहले टीम की बल्लेबाजी को आंकने का मौका मिला है। श्रीलंका ने बुधवार को भारत को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1.0 से बढ़त ले ली।
धोनी ने कहा, अच्छी बात यह थी कि इस तरह की पिच पर हम लंबे समय से नहीं खेले हैं। मैच के काफी सकारात्मक पहलू रहे। हर किसी को बल्लेबाजी का मौका मिला और सभी बल्लेबाजों पर दबाव था। हम जीत नहीं सके, लेकिन इससे काफी सकारात्मक चीजें लीं। 
 
उन्होंने कहा, यह कम ही होता है कि टी20 क्रिकेट में सारे विकेट गिर जाएं। सभी को आजमाने का मौका मिल गया और पता चला कि हमारी बल्लेबाजी में कितनी गहराई है। 
 
उन्होंने कहा, शीर्ष क्रम लगातार अच्छा खेलता रहेगा तो निचले क्रम के बल्लेबाजों को मौका नहीं मिलता और विश्व कप से पहले उन्हें आजमाया नहीं जा सकता। पहले बल्लेबाजी के लिए  भेजे जाने पर भारतीय टीम 18.5 ओवर में 101 रन पर आउट हो गई। श्रीलंका ने दो ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
 
धोनी ने कहा, यह अलग प्रारूप है और हमें तालमेल बिठाना होगा। हम 50 ओवरों की तरह नहीं ले सकते। इसमें कोई दो गेंद में 10 रन बनाता है तो अच्छा प्रदर्शन कहा जाएगा। भारत ने आठ विकेट 72 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन आर अश्विन 24 गेंद में नाबाद 31 रन बनाकर स्कोर 100 के पार ले गए।
 
धोनी ने कहा कि भारत यदि 140 रन बनाता तो यह अच्छा स्कोर होता। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, इस पिच पर 140 के आसपास का स्कोर अच्छा होता। 
 
धोनी ने कहा कि यह नहीं कह सकते कि उस स्कोर पर जीत सकते थे या नहीं, लेकिन यह 160-70 रन वाली विकेट नहीं थी। इससे तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी और बड़े शॉट खेलना मुश्किल हो गया था। 
 
धोनी ने स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाजों ने सोचा होगा कि भारत की सभी पिचें एक जैसी हैं। उन्होंने कहा, साझेदारी महत्वपूर्ण थी। साझेदारी जब बन रही थी, तब हमने बड़े शॉट खेले। अहम बात यह है कि आखिरी दो बल्लेबाजों का पहले इस्तेमाल नहीं हुआ था। 
 
कप्‍तान धोनी ने कहा कि यही आगे की ओर देखने का तरीका है। उन्होंने हालांकि पिच की आलोचना नहीं की और कहा कि टीम हर तरह की विकेट पर खेलने को तैयार है। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]