इस शर्मनाक हार को याद नहीं रखना चाहेगी Team india, इससे पहले 3 देशों को मिली है ऐसी ही करारी हार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (22:14 IST)
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में 10 विकेट से पटखनी देकर पूरी क्रिकेट बिरादरी में सनसनी फैला दी। ऑस्ट्रेलिया ने अपने वनडे क्रिकेट इतिहास में दुनिया की पांचवीं टीम के खिलाफ 10 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की है।

ऑस्ट्रेलिया को यह सम्मान उसके सलामी बल्लेबाजों (वॉर्नर नाबाद 128 और फिंच नाबाद 110 रन) की बदौलत हासिल हुआ। भारत के 49.1 ओवर में 255 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बगैर कोई विकेट गंवाए 34.4 ओवर में 258 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से हासिल हुई पांच बड़ी जीतों का ब्योरा... 
ऑस्ट्रेलिया की पहली 10 विकेट से जीत : ऑस्ट्रेलिया ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली बार 10 विकेट से जीत लेने का कारनामा 19 बरस पहले 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। ऑस्ट्रेलिया ने यह शानदार जीत मैच की कुल 300 गेंदों में से 163 गेंदों का खेल शेष रहते हासिल की थी। 
 
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी 10 विकेट से जीत : ऑस्ट्रेलिया को दूसरी मर्तबा 10 विकेट से जीत दर्ज करने का सौभाग्य 17 साल पूर्व 2003 में इंग्लैंड को 10 विकेट से शिकस्त दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में तब शानदार जीत दर्ज की थी, तब मैच की 226 गेंद फेंकी जानी शेष थी। यानी ऑस्ट्रेलिया के जीत का लक्ष्य केवल 74 गेंदों में हासिल कर लिया था। 
 
ऑस्ट्रेलिया की तीसरी 10 विकेट से जीत : ऑस्ट्रेलिया को तीसरी बार 10 विकेट से जीत दर्ज करने का श्रेय 2005 में मिला। तब उसने बांग्लादेश को मैच की 186 गेंद रहते हराया था। 
 
ऑस्ट्रेलिया की चौथी 10 विकेट से जीत : वर्ल्ड के वनडे क्रिकेट में डंका बजाने वाली ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ टीम ने 2007 में चौथी बार और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी बार 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। अंतर फकत इतना रहा कि गेंदों का अंतर कम हो गया था। इस बार ऑस्ट्रेलिया को 13 गेंद शेष रहते यह जीत मिली थी। 
 
ऑस्ट्रेलिया की पांचवीं 10 विकेट से जीत : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार किसी टीम को 10 विकेट से हराने में सफल रहा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2020 में 74 गेंद शेष रहते करारी शिकस्त दी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख