रवि शास्त्री की पसंद अरुण बने गेंदबाजी कोच, बांगड़ सहायक कोच

Webdunia
मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (18:26 IST)
भरत अरुण
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली की पसंद रवि शास्त्री टीम इंडिया के नए कोच बने और अब शास्त्री की पसंद भरत अरुण को भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया गया है। अरुण के साथ संजय बांगड़ को सहायक कोच बनाने का फैसला किया गया है।
          
शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अरुण को गेंदबाजी कोच बनाने की सिफारिश की थी। अरुण नए कोच शास्त्री के अंडर-19 और भारतीय दिनों के टीम साथी रहे थे। शास्त्री जब भारत के टीम निदेशक थे तब भी अरुण ने टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाली थी।
         
यह फैसला शास्त्री अौर बीसीसीआई की चार सदस्यीय समिति की मंगलवार को हुई बैठक में किया गया। इस नियुक्ति का मतलब है कि शास्त्री अपने उसी सपोर्ट स्टाफ के साथ काम करेंगे जो उनके टीम इंडिया के निदेशक के रहते हुए था। इस स्टाफ में फील्डिंग कोच आर श्रीधर को भी शामिल किया गया है।
        
भारत के सपोर्ट स्टाफ को 2019 के विश्वकप तक के लिए दो साल का अनुबंध दिया गया है। शास्त्री ने यह भी पुष्टि कर दी है कि पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और जहीर खान टीम के साथ सलाहकार के रूप में रहेंगे। शास्त्री ने चार सदस्यीय समिति के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि द्रविड़ और जहीर सलाहकार के रूप में रहेंगे। उन्होंने कहा 'मैंने इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों से तीन चार दिन पहले बात की थी और वे इस बात के लिए सहमत थे।'
          
नए कोच ने कहा 'दोनों ही देश के लिए बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं और उनकी सलाह हमारे लिए बहुमूल्य होगी। एक बार वे संबंधित अधिकारियों से इस बारे में बात करेंगे फिर वे हमारे साथ सलाहकार के रूप में जुड़ जाएंगे। इस मामले को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं है।'
     

 
 संजय बांगड़  
इससे  पहले शास्त्री ने बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के साथ सोमवार को मुंबई में हुई बैठक में अरुण के नाम की पेशकश की थी। बीसीसीआई ने जब शास्त्री को कोच नियुक्त करने के साथ साथ पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को गेंदबाजी कोच और पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरों के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया था तब शास्त्री को ए दोनों ही नियुक्तियां रास नहीं आयीं और उन्होंने अपनी आपत्ति बीसीसीआई को व्यक्त कर दी थी।  हालांकि गेंदबाजी कोच के लिए जहीर और अरुण के रिकार्डों का आकलन किया जाए तो बड़ी दिलचस्प तस्वीर सामने आती है और इस बात पर हैरानी होती है कि शास्त्री पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर की काबिलियत पर क्यों अंगुली उठा रहे हैं।
        
जहीर खान का स्टेटस : 92 टेस्ट मैच-311 विकेट, 200 वनडे- 282 विकेट, 17 ट्वंटी 20-17 विकेट, कुल 610 विकेट।
भरत अरुण का स्टेटस : 2 टेस्ट-  4 विकेट, 4 वनडे- 1 विकेट। 
         
बीसीसीआई की समिति में बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और सीओए के सदस्य डायना इडुलजी शामिल हैं। यह समिति तब अस्तित्व में आयी जब द्रविड़ और जहीर के नामों की घोषणा के बाद उलझन भरी स्थिति पैदा हो गई। राय ने कहा था कि इनके नाम सिर्फ सिफारिशें हैं और इन्हें अंतिम नहीं माना जाए।
         
सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति ने शास्त्री के साथ साथ जहीर और द्रविड़ के नामों की सिफारिश की थी। सीओए ने इस बात पर नाराजगी जताई थी कि उसकी मंजूरी के बिना ही सीएसी ने द्रविड़ और जहीर को कैसे चुन लिया।
          
अब अरुण को जब गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया गया है तो उन्हें अपने हितों के टकराव का मामला देखना होगा क्योंकि सीओए ने साफ कहा है कि उन्हें और अन्य सपोर्ट स्टाफ को हितों के टकराव के मुद्दे को पहले सुलझा लेना होगा। अरुण पिछले सत्र तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजी कोच थे। वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी एक टीम के साथ कोच के रूप में जुड़े हुए हैं। उल्लेखनीय है कि द्रविड़ को जब भारत 'ए' और अंडर-19 टीमों का कोच नियुक्त किया गया था, तब उन्होंने आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का कोच पद छोड़ दिया था। जहीर का भी दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अनुबंध है और वह पिछले सत्र में इस टीम के कप्तान रहे थे। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख