Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों डांस कर अपने आपको कर रहे हैं खुश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Team India
, मंगलवार, 13 अगस्त 2019 (00:33 IST)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट टूर्नामेंट में रिकॉर्डों की झड़ी लगाए हुए हैं। हर दिन विराट एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर वे काफी सफल हैं और साथ ही एक बहु‍त अच्छे इंसान के तौर पर भी वे अपने जीवन का भरपूर मजा ले रहे हैं।

कोहली ने 'चहल टीवी' पर अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल से यह बात कही। चहल ने कोहली का एक वीडियो इंटरव्यू शूट किया है, जो बीसीसीआई डॉट टीवी पर पोस्ट किया गया है। 
 
चहल से बातचीत के दौरान कोहली ने कहा कि मैं क्रिकेट के मैदान पर बहु‍त अच्छा महसूस करता हूं। कप्तान होने के बाद भी मैं किसी प्रकार के दबाव में नहीं रहता। हमें भारत का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है और हमारे लिए जरूरी है कि हम जीवन का आनंद लें।

हमें जब कभी भी संगीत बजते मिले, नाचना चाहिए और अपने विपक्षी साथियों को भी साथ में नचाना चाहिए। इन दिनों में मैं काफी खुश हूं और यही कारण है कि जब कभी भी मुझे मौका मिलता है, मैं डांस करने लग जाता हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलियाई टीम कोच जस्टिन लेंगर को लॉर्ड्स में सपाट पिच की उम्मीद