टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम ट्विटर पर बना "मिनी अस्पताल"

Webdunia
मंगलवार, 12 जनवरी 2021 (21:41 IST)
नई दिल्ली:बोर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गया लगभग आधा दल चोट से जूझ रहा है। हालात यह है कि टीम मैनेजमेंट पता नहीं कर पा रही है कि कौन सा खिलाड़ी फिट है और कौन सा नहीं।

ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट से पहले भारतीय ड्रेसिंग रूम ‘मिनी अस्पताल’ लगने लगा है।कोच रवि शास्त्री और कप्तान अजिंक्य रहाणे के सामने समस्या फिट 11 खिलाड़ियों को एकत्र करने की है क्योंकि चोटिल खिलाड़ियों की सूची में मयंक अग्रवाल और जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल हो गया है।

मिनी अस्पताल’ को लेकर ट्विटर पर भी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम को कई फैंस ने अस्पताल से जोड़ा। वहीं भारतीय खिलाड़ियों की चोटों पर भी चुटकियां ली और रहाणे और शास्त्री की दुविधा पर भी कटाक्ष किया।
<

Ravi Shastri walking into the dressing room to see who is fit for the 4th test.

Jokes aside, Wishing Injured players a speedy recovery, Including #JaspritBumrah and all. pic.twitter.com/ToKl492iz9

— UrMiL07™ (@urmilpatel30) January 12, 2021 >
<

Rahane and Ravi Shastri trying to convince injured players that they are fit for the 4th Test be like: pic.twitter.com/drs051F8tt

< — UrMiL07™ (@urmilpatel30) January 12, 2021 >
<

#brisbanetest #INDvAUS

<

Ajinkya Rahane Selecting Players for Brisbane Test pic.twitter.com/waNjqNBOka

— A̶D̶I̶T̶Y̶A̶ (@ZindaaLash) January 12, 2021 >
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से पहले और इसके दौरान चोटिल हुए खिलाड़ियों की स्थिति इस प्रकार है।
 
ईशांत शर्मा : इस सीनियर तेज गेंदबाज को सितंबर में आईपीएल के पहले ही मैच में बाजू में चोट लगी। इसके बाद वह आस्ट्रेलिया दौरे के लिये टीम में जगह नहीं बना सके। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी घरेलू टूर्नामेंट के लिये उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में चयन तय।
 
भुवनेश्वर कुमार : सीमित ओवरों के विशेषज्ञ और टेस्ट टीम के रिजर्व तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को आईपीएल मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लगी। रिहैबिलिटेशन के कारण आस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहे। मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिये वापसी की। इंग्लैंड के खिलाफ चयन तय।
 
वरूण चक्रवर्ती : आईपीएल की खोज कोलकाता नाइट राइडर्स के वरूण चक्रवर्ती भारतीय टी20 टीम में चुने गए लेकिन पूर्व राष्ट्रीय चयन समिति के प्रमुख सुनील जोशी को उनके कंधे की चोट के बारे में पता नहीं था जिसकी वजह से वह दौरे से बाहर हो गए।
 
रोहित शर्मा : आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट रही चर्चा का विषय । मुंबई इंडियंस के कप्तान ने दर्द के बावजूद फाइनल खेला और खिताब जीता। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों के प्रारूप से बाहर लेकिन तीसरे टेस्ट से टीम में वापसी की। सिडनी में दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया।
 
मोहम्मद शमी : एडीलेड टेस्ट में पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद को खेलने के प्रयास में बाजू में फ्रेक्चर। बाकी तीनों टेस्ट से बाहर और इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट खेलना भी तय नहीं।
 
उमेश यादव:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में फील्डिंग के दौरान चोटिल। बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ कर सकते हैं वापसी।
 
केएल राहुल : सीमित ओवरों के चरण में अच्छे प्रदर्शन के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बल्लेबाजी के दौरान कलाई की चोट के शिकार। इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला से पहले फिट होने की कवायद में भारत लौटे।
 
रविंद्र जडेजा : भारत के शीर्ष हरफनमौला को सिडनी टेस्ट में मिशेल स्टार्क की शॉर्ट गेंद का सामना करते हुए बायें अंगूठे में चोट लगी। स्कैन से पता चला कि अंगूठे में फ्रेक्चर हो गया है। कुछ महीने बाहर रहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला भी नहीं खेल सकेंगे।
 
ऋषभ पंत : सिडनी टेस्ट में पैट कमिंस की गेंद बायीं कोहनी पर लगी। दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर सके। फ्रेक्चर नहीं हुआ और दर्दनिवारक दवायें लेकर खेले। ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट खेलेंगे।
 
हनुमा विहारी : सिडनी टेस्ट के नायक विहारी को हैमस्ट्रिंग में ग्रेड टू चोट। वह चौथा टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे।
 
रविचंद्रन अश्विन : श्रृंखला में 134 से ज्यादा ओवर फेंक चुके अश्विन की कमर में दर्द है और वह अपने जूतों की लैस नहीं बांध पा रहे और ना ही सो पा रहे हैं । ध्यान और फिजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं और उम्मीद है कि ब्रिसबेन टेस्ट खेलेंगे।
 
मयंक अग्रवाल : पहले दो टेस्ट में नाकाम रहने के बाद सिडनी टेस्ट से बाहर। नेट अभ्यास के दौरान दस्तानों पर गेंद लगी। स्कैन रिपोर्ट का इंतजार। वह हनुमा विहारी की जगह लेने वाले हैं और चोट गंभीर नहीं होने पर खेलेंगे ।
 
जसप्रीत बुमराह : सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन पेट की मांसपेशी में खिंचाव। अपना स्पैल डालने भी नहीं आ सके और ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर होंगे।
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल