टीम इंडिया ने माताओं का नाम किया रोशन

Webdunia
शनिवार, 29 अक्टूबर 2016 (20:00 IST)
विशाखापत्तनम। टीम इंडिया ने पांचवें और अंतिम निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराकर एकदिवसीय श्रृंखला पर कब्जा कर लिया। भारत ने 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 269 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम मात्र 23.1 ओवर में 79 रनों पर ही सिमट गई। 
न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। 'मैन ऑफ द मैच' बने अमित मिश्रा ने पांच विकेट लिए। भारतीय गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पस्त नजर आए। इस मैच की खास बात यह भी रही कि टीम इंडिया के क्रिकेटरों ने एक स्पेशल जर्सी पहनी थी। यह जर्सी इसलिए स्पेशल थी क्योंकि जर्सी पर क्रिकेटरों के नाम नहीं लिखे थे, बल्कि उन पर खिलाड़ियों की मांओं के नाम लिखे हुए थे। 
 
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे अपनी मां के नाम लिखी जर्सी पहने हुए नजर आते हैं। पांचवें वन-डे में कई क्रिकेटरों ने अपनी मां के नाम की जर्सी पहनकर मैदान में अपना जलवा दिखाया।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख