IND vs WI ODI : भुवनेश्वर और बुमराह टीम में, शमी बाहर

Webdunia
गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (17:34 IST)
नई दिल्ली। पहले दो वनडे में विश्राम पाने वाले भारत के शीर्ष दो तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के शेष तीन मैचों के लिए गुरुवार को घोषित 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है।
 
 
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम से बाहर किया गया है। इसके अलावा टीम में अन्य कोई परिवर्तन नहीं है। शमी पहले दो मैचों में खेल थे लेकिन काफी महंगे साबित हुए। शमी ने गुवाहाटी में पहले वनडे में 81 रन पर दो विकेट और विशाखापत्तनम में दूसरे वनडे में 59 रन पर एक विकेट लिया था। 
 
शमी ने दो मैचों में 140 रन दिए जबकि इन दो मैचों में 142 रन देकर मात्र एक विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में बरकरार रखा गया। सीरीज के शेष तीन मैच 27, 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को पुणे, मुंबई (ब्रेबोर्न स्टेडियम) और तिरूवनंतपुरम में खेले जाएंगे।

भारतीय टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, केएल राहुल, मनीष पांडे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख