IND vs WI ODI : भुवनेश्वर और बुमराह टीम में, शमी बाहर

Webdunia
गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (17:34 IST)
नई दिल्ली। पहले दो वनडे में विश्राम पाने वाले भारत के शीर्ष दो तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के शेष तीन मैचों के लिए गुरुवार को घोषित 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है।
 
 
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम से बाहर किया गया है। इसके अलावा टीम में अन्य कोई परिवर्तन नहीं है। शमी पहले दो मैचों में खेल थे लेकिन काफी महंगे साबित हुए। शमी ने गुवाहाटी में पहले वनडे में 81 रन पर दो विकेट और विशाखापत्तनम में दूसरे वनडे में 59 रन पर एक विकेट लिया था। 
 
शमी ने दो मैचों में 140 रन दिए जबकि इन दो मैचों में 142 रन देकर मात्र एक विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में बरकरार रखा गया। सीरीज के शेष तीन मैच 27, 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को पुणे, मुंबई (ब्रेबोर्न स्टेडियम) और तिरूवनंतपुरम में खेले जाएंगे।

भारतीय टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, केएल राहुल, मनीष पांडे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

IPL 2024 में अब तक एक भी बार आउट नहीं हुए हैं MS Dhoni धोनी, 8 मैचों में ठोके हैं 90 रन

गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी (Video)

घरेलू काम से लेकर अंपायरिंग तक, आशुतोष शर्मा ने IPL से पहले किए यह काम

8वीं तक की पढ़ाई, क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं फिर भी बिहार के एक आदमी ने जीते 1.5 करोड़ रूपए

IPL टीम बनाने को लेकर अपने दोस्त की हत्या करने वाले 2 गिरफ्तार

अगला लेख