टीम इंडिया के कोच की रेस में रवि शास्त्री सबसे आगे

Webdunia
सोमवार, 3 जुलाई 2017 (21:59 IST)
नई दिल्ली। रवि शास्त्री ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आज औपचारिक तौर पर आवेदन किया, जिसके बाद वह इस प्रतिष्ठित पद की दौड़ में सबसे आगे निकल गए हैं। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि शास्त्री ने नौ जुलाई की समय सीमा से पूर्व अपना आवेदन सौंप दिया है।
 
सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति समय सीमा खत्म होने  के अगले दिन साक्षात्कार लेगी। वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज फिल सिमंस ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है। वह वेस्टइंडीज को कोचिंग दे चुके हैं जबकि आयरलैंड और अफगानिस्तान (सलाहकर) के साथ भी जुड़े रहे।
 
अधिकारी ने बताया, हां, रवि ने आवेदन किया है और फिल सिमंस ने भी। पता चला है कि इस प्रतिष्ठित पद के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर और कोच ने भी आवेदन किया है, जिन्हें कोचिंग का काफी अनुभव है।
इससे पहले वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, वेंकटेश प्रसाद, रिचर्ड पाइबस, डोडा गणेश और लालचंद राजपूत इस पद  के लिए आवेदन कर चुके हैं।
 
अगस्त 2014 से जून 2016 तक भारतीय टीम के निदेशक रहे शास्त्री के कप्तान विराट कोहली सहित अन्य  खिलाड़ियों से अच्छे संबंध हैं। अब यह देखना होगा कि सीएसी शास्त्री के मामले को कैसे लेती है क्योंकि पिछले साल कोच पद के लिए इस पूर्व भारतीय ऑलराउंडर पर गांगुली समर्थित कुंबले को तरजीह दी गई थी।
 
इस पद पर चाहे किसी को भी चुना जाए उसके लिए कुंबले के प्रदर्शन को दोहराना आसान नहीं होगा, जिनके  मार्गदर्शन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला जीती और  चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई।
 
कप्तान कोहली और कुंबले के बीच हालांकि मतभेद के कारण कोच को पद छोड़ना पड़ा। शास्त्री के मार्गदर्शन में भारत ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के बाद 2015 विश्व कप और 2016 विश्व टी20 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 
 
इसके अलावा टीम ने श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला जीतने के अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला और ऑस्ट्रेलिया में टी20 श्रृंखला जीती। (भाषा) 
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

IPL Final से पहले बुरी खबर, बारिश की भेंट चढ़ा KKR का नेट सेशन

Head To Head मुकाबलों में कोलकाता का हैदराबाद पर है पलड़ा भारी, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

IPL Final 2024: KKR क्यों बन सकती है चैंपियन, जानिए प्लस और माइनस पॉइंट्स

एक तरफ गौतम की गंभीर गैंग, दूसरी और कमिंस के खूंखार शेर, कौन मारेगा बाजी? जानें फाइनल मैच की हर डिटेल

आखिरकार फॉर्म में लौटी PV सिंधू, मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंची

अगला लेख