T20I विश्वकप जीतने का जश्न टीम इंडिया ने मनाया बर्मिंघम में (Video)

WD Sports Desk
सोमवार, 30 जून 2025 (14:45 IST)
इंग्लैंड के दौरे पर गई भारतीय टीम ने पिछले साल मिली टी-20 विश्वकप की खिताबी जीत का जश्न मनाया। इस जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया था। यही कारण है कि उस जीत के गवाह कुछ ही भारतीय क्रिकेटर्स हैं जो टेस्ट टीम में इंग्लैंड के दौरे पर आए हैं।

भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये सात विकेट पर 176 रन बनाये जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी। 17 साल बाद यह पहला मौका है जब भारत ने टी20 विश्वकप को अपने नाम किया। इससे पहले महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 में भारत ने पहली बार टी20 का विश्वकप जीता था।

हाइनरिक क्लासन (52) और डेविड मिलर (21) की जाबांज बल्लेबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका आसानी से भारत द्वारा दिये गये लक्ष्य के करीब पहुंच रहा था और उसे 30 गेंदों पर 30 रन की दरकार थी। इस नाजुक मौके पर हार्दिक पांड्या (20 रन पर तीन विकेट) ने क्लासन का विकेट चटका कर भारत की उम्मीदों को हवा दी जिसके बाद सूर्य कुमार यादव ने हार्दिक की गेंद पर डेविड मिलर का बाउंड्री लाइन पर एक बेहतरीन कैच पकड़ कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया।

कुलदीप और अक्षर के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेके

पूरे विश्व कप में शानदार कप्तानी करने वाले रोहित की कुशल कप्तानी का इंग्लैंड के पास कोई जवाब नहीं था।
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की शानदार बल्लेबाजी के बार जब गत चैम्पियन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया तब रोहित ने अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को गेंद थमाई। बायें हाथ के इन स्पिनरों ने अपनी फिरकी पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चकमा देकर टीम की यादगार जीत सुनिश्चित की। इस जीत से भारत 12 महीने के अंदर तीसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा।

अमेरिका ने दी भारतीय टीम को कड़ी चुनौती

पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी अमेरिका की टीम ने ग्रुप चरण के मैच में भारत को भी कड़ी टक्कर दी। अर्शदीप सिंह (नौ रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने अमेरिका की टीम महज 110 रन पर आउट हो गयी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत के विकेट 39 रन तक गंवा दिये थे।
बल्लेबाजों के लिए मुश्किल परिस्थितियों में सूर्यकुमार यादव ने संयमित अर्धशतक जड़ टीम को संकट से बाहर निकाला।

भारत टीम ने मुश्किल पिच पर चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया

न्यूयॉर्क में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गयी।
इसके जवाब में पाकिस्तान आसान जीत की तरफ बढ़ रहा था लेकिन जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के सामने उनकी टीम लक्ष्य से छह रन दूर रह गयी।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख