PICS: मिशन श्रीलंका के लिए धवन एंड कंपनी ने शुरू किया अभ्यास, सामने आई तस्वीरें

Webdunia
शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (16:29 IST)
भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए टीम इंडिया 29 जून को श्रीलंका पहुंच गई थी और आज टीम ने मैदान पर जाकर खूब पसीना भी बहाया। जी हां , मिशन श्रीलंका के लिए भारतीय टीम ने आज से अभ्यास शुरू कर दिया है, जिसकी कुछ तस्वीरें भी बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।  

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कमान गब्बर के नाम से मशहूर अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन संभालते हुए नजर आएंगे, जबकि उपकप्तानी का कार्यभार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सौंपा गया है। सबसे खास बात यह है कि इस दौरे पर दिग्गज राहुल द्रविड़ बतौर हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका दौरा आगामी टी20 विश्व कप के लिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि कई सारे युवा खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप के लिए चयन इस सीरीज में उनके प्रदर्शन के आधार पर भी तय किया जाएगा।

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी श्रीलंका उड़ान भरने से पहले अपने बयान में कहा था, '’इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले केवल तीन ही टी-20 मैच हैं। मुझे विश्वास है कि चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को यह स्पष्ट आइडिया होगा कि वे कैसी टीम ढूंढ रहे हैं विश्व कप से पहले आईपीएल भी है इसके मद्देनजर यह सीरीज एक या दो स्थान भरने का मौका दे सकती है।‘'

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख