रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया की विराट जीत, 5 खिलाड़ियों ने जीता दिल

नृपेंद्र गुप्ता
मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (09:58 IST)
मेलर्बन। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया पर विराट जीत दर्ज की। विराट कोहली की अनुपस्थिति में रहाणे ने सिर्फ बल्ले से बल्कि अपनी कप्तानी से भी सभी का दिल जीत लिया। मैच में इन 5 खिलाड़ियों ने यादगार प्रदर्शन किया। 

ALSO READ: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की बड़ी जीत, 8 विकेट से जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट
रहाणे : पहले टेस्ट में करारी हार और कप्तान कोहली के स्वदेश लौटने के बाद रहाणे ने टीम की कमान संभाली। उन्होंने पहली पारी में शानदार शतक लगाया साथ ही दूसरी पारी में भी टीम को जीत दिलाने तक मैदान में डटे रहे।

जडेजा : सर रविंद्र जडेजा ने इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से ही जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम इंडिया की पहली पारी में रहाणे के साथ छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इस दौरान उन्होंने बल्ले से 57 रन बनाकर टीम को बड़ी बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच में गेंद से भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।

अश्विन : फिरकी गेंदबाज रविश्चंद्रन अश्‍विन ने खेल के पहले ही सत्र में ऑस्ट्रेलिया को जो 2 बड़े झटके दिए उससे मेजबान टीम पूरे मैच में नहीं उभर पाई। मैच में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए।  

मोहम्मद सिराज : मेलबर्न में अपने करियर का पहला टेस्ट खेल रहे मोहम्मद सिराज के लिए यह टेस्ट यादगार बन गया। इस मैच में दोनों ही पारियों में सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े झटके दिए और 5 विकेट हासिल किए। 

बुमराह : टीम इंडिया की जीत में तेज गेंदबाज जसप्रित बुमराह की शानदार गेंदबाजी को भी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 4 बड़े झटके दिए। वहीं दूसरी पारी में भी वे 2 विकेट झटकने में सफल रहे। उन्होंने अपने प्रदर्शन से साबित किया कि टीम इंडिया के लिए क्यों जरूरी है।  
 
एडिलैंड में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम को जिस बूस्टर की आवश्‍यकता थी वह भारतीय टीम को मिल गया है। अक्सर यह देखा गया है कि ऐसी जीत के बाद टीम इंडिया लय हासिल कर लेती है और फिर किसी भी टीम के लिए उसे रोकना आसान नहीं रहता।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख