कोलकाता डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से हराकर टीम इंडिया ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Webdunia
रविवार, 24 नवंबर 2019 (13:54 IST)
कोलकाता। विश्व की नंबर एक टीम भारत ने तेज गेंदबाजों उमेश यादव (53 रन पर 5 विकेट) और इशांत शर्मा (56 रन पर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से बांग्लादेश को दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन पहले सत्र में पारी और 46 रन से हराकर लगातार चार टेस्ट पारी से जीतने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। भारत ने इस सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप किया।
 
कोलकाता के ईडन गार्डन पर गुलाबी गेंद से खेले गए दोनों टीमों के पहले ऐतिहासिक डे-नाईट टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया ने नया इतिहास रच दिया। बंगलादेश ने पहली पारी में 106 रन बनाए थे जबकि भारत ने 347 रन बनाकर पहली पारी में 241 रन की बढ़त हासिल कर ली। मेहमान टीम दूसरी पारी में 41.1 ओवर में 195 रन पर सिमट गई।
 
भारत की पारी से यह लगातार चौथी जीत है और वह यह कारनामा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका से आखिरी दो टेस्ट पारी से और अब बांग्लादेश से दो टेस्ट पारी से जीत लिए हैं। भारत ने अब लगातार 7 टेस्ट जीत लिए हैं जबकि उसने साथ ही सीरीज क्लीन स्वीप की हैट्रिक भी बना ली है।
 
भारत ने वेस्टइंडीज को 2-0 से, दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से और बांग्लादेश को 2-0 से हराया। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की यह 33वीं जीत है और वे दुनिया के पांचवें सबसे सफल कप्तान बन गए हैं।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पुणे में पारी और 137 रन से और रांची में पारी और 202 रन से तथा बंगलादेश को इंदौर में पारी और 130 रन से और कोलकाता में पारी और 46 रन से हराया।
 
बांग्लादेश ने कल के 6 विकेट पर 152 रन से आगे खेलना शुरू किया और मुशफिकुर रहीम ने 59 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। बांग्लादेश के शेष विकेट 43 रन जोड़कर गिर गए।
 
उमेश ने आज के सभी 3 विकेट लिए और मैच में 8  विकेट पूरे किए। इशांत ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए और उनके मैच में 9 विकेट रहे। कल रिटायर्ड हर्ट हुए महमूदुल्लाह फिर बल्लेबाजी करने नहीं उतरे और रिटायर्ड आउट हुए।
 
उमेश ने इबादत हुसैन को खाता खोलने का मौका नहीं दिया। उमेश ने मुशफिकुर को टीम के 184 के स्कोर पर आउट कर भारत की पारी से जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया।
 
मुशफिकुर ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 96 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 74 रन बनाए। उमेश ने अल-अमीन हुसैन को आउट कर बांग्लादेश की पारी का समापन 195 रन पर कर दिया। अल-अमीन ने 20 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 21 रन बनाए।
 
मैच में 9 विकेट लेने वाले इशांत को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। इशांत ने इस मैच में पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए।

भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस मैच में 19 विकेट हासिल किए। भारतीय टेस्ट इतिहास में तेज गेंदबाजों के 19 विकेट लेने का यह दूसरा मौका है। इससे पहले 2018 में भारतीय तेज गेंदबाजों ने ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ 19 विकेट लिए थे। भारतीय तेज गेंदबाजों ने 2017-18 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में सभी 20 विकेट लिए थे।
 
भारत के लिए घरेलू टेस्ट में यह दूसरा मौका है जब किसी मैच में स्पिनरों ने कम से कम एक गेंद फेंकी है, लेकिन पूरे मैच में स्पिनरों को कोई विकेट नहीं मिला है।
 
इस मैच में तेज गेंदबाजों के 19 विकेट किसी घरेलू टेस्ट में भारत के सबसे ज्यादा विकेट हैं। इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों ने 2017-18 में ईडन गार्डन में ही श्रीलंका के खिलाफ 17 विकेट हासिल किए थे।
 
मैच के पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन मौजूद थे। उन्होंने गुलाबी गेंद से पहला डे-नाईट टेस्ट जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई दी। (Photo courtesy: Twitter)
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

मिचेल स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी ने अहमदाबाद में बांधा समा, चटकाए 3 विकेट

हैदराबादी सूरमा हुए अहमदाबाद में 159 रनों पर ढेर, ट्रेविस हेड और अभिषेक हुए फ्लॉप

IPL 2024 Eliminator: राजस्थान रॉयल्स को रोकनी होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का विजय रथ

IPL 2024 Playoff: हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

WFI ने ओलंपिक कोटा विजेताओं को ट्रायल से छूट दी लेकिन हंगरी में उनका आकलन होगा

अगला लेख