शुभ ध्रवु तारे के सामने बैजबॉल हुआ बेअसर, 5 विकेट से रांची टेस्ट में मिली जीत
भारत ने चौथा टेस्ट जीता, ध्रुव जुरेल अपने नाम की ही तरह चमके
Team India won by 5 wickets IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच 5 विकेटों से जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम की (3-1), भारत ने इंग्लैंड के 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 40 रन बनाए।
अहम परियां रही शुभमन गिल (Shubman Gill) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की जिन्होंने 5 विकेट गिरने के बाद मजबूत साझेदारी बनाकर टीम इंडिया को जिताया। लंच के बाद जब शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने लगातार 2 विकेट लिए थे ऐसा लग रहा था कि यहाँ से कुछ भी हो सकता है लेकिन धुर्व और शुभमन दो युवाओं ने धैर्य के साथ भारत को बल्लेबाजी पतन से बचाया।
शुभमन ने 52 नाबाद और जुरेल ने 39 रन बनाए। धुर्व जुरेल ने पहली पारी 90 रन बनाकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता था। इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रन पर सिमटी थी, भारत को 192 रन का लक्ष्य मिला था।
भारत की ओर से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 51 रन देकर पांच जबकि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 22 रन देकर चार विकेट चटकाए थे।