धोनी ने नहीं लिया युवराज को वर्ल्ड कप टीम में!

Webdunia
मंगलवार, 6 जनवरी 2015 (15:28 IST)
वर्ल्ड कप 2015 के लिए भारतीय टीम का चयन किया जा चुका है और जैसा कि अटकलें लगाई जा रही थीं कि चोटिल रवींद्र जड़ेजा के स्थान पर युवराज सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है, ऐसा कुछ नहीं हुआ। युवराज को टीम में जगह नहीं दी गई।

टीम चयन से पहले यह माना जा रहा था कि युवराज के चयन के लिए धोनी का वोट बहुत अहमियत रखता है। युवराज टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर दावेदार थे, लेकिन उनके स्थान पर जड़ेजा और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को वरीयता दी गई।

जडेजा और पटेल की प्रतिभा पर सवाल नहीं है, लेकिन एक चोटिल खिलाड़ी का टीम में शामिल नहीं सवालों को जन्म देता है।   पिछले वर्ल्ड कप के मैन ऑफ सीरीज़ रहे युवराज इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं, लेकिन उनके बजाय टीम में चोटिल जड़ेजा को यह कहकर टीम में शामिल किया गया कि वे 10 दिनों में फिट हो जाएंगे।

युवराज सिंह के पक्ष में उनके फॉर्म के साथ साथ परिस्थितियां भी थीं, लेकिन जैसा कि मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि युवराज के टीम में चयन के लिए धोनी का वोट बहुत महत्वपूर्ण है, जो शायद उन्हें नहीं मिला।

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार