ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, शमी और पुजारा ने किए फोटो शेयर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cheteshwar Pujara
, गुरुवार, 16 जून 2022 (20:02 IST)
मुम्बई: टीम इंडिया गुरूवार को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गई है। यह जानकारी भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा और रफ्तार के सौदागर मोहम्मद शमी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से दी है।

इन दोनों खिलाड़ियों ने देश के अपने सोशल मीडिया मंच कू ऐप से एक तस्वीर शेयर कर इंग्लैंड टूर पर रवाना होने के बारे में बताया। पुजारा ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, "अगली चुनौती के लिए तैयार।"
इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले पुजारा की टीम में वापसी हो चुकी है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ भारत रवाना होने से पहले चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उनके साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में पुजारा ने लिखा, "अगली चुनौती के लिए तैयार, ब्रिटेन बॉन्ड।"
उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना हुई है। भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट मैच, तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। टेस्ट मुकाबले के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है। सभी खिलाड़ी मुंबई पहुंच रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह पहले से ही मुंबई में हैं।

इसके साथ ही मोहम्मद शमी, केएस भरत और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी भी इंग्लैंड जाने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं।मोहम्मद शमी ने अपनी पोस्ट कू पर शेयर करते हुए लिखा कि टीम इंडिया में वापसी और ब्रिटेन के लिए उड़ान पकड़ी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

45 डिग्री तापमान, खराब खाने के कारण SAI की अव्यवस्था से लड़ते पहलवान