थावरचंद गेहलोत ने दिए ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम को 34 लाख रुपए

Webdunia
बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (23:01 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को सम्मानित करते हुए बुधवार को कहा कि देश में दिव्यांगों के लिए पांच राष्ट्रीय क्रीड़ा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। गेहलोत ने यहां 17 सदस्‍यीय क्रिकेट टीम को सम्मानित किया और उसे पुरस्कार स्वरूप 34 लाख रुपयों का नकद इनाम दिया।


उन्होंने विजयी क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनांए दीं। इस अवसर पर मंत्रालय में राज्यमंत्री रामदास आठवले तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दिव्यांगों के लिए देशभर में पांच राष्ट्रीय क्रीड़ा केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है और राज्य सरकारों से इसके लिए भूमि तथा अन्य सहयोग देने को कहा गया है।

मध्यप्रदेश ने क्रीड़ा केंद्र बनाने के लिए ग्वालियर में जमीन दे दी है, जबकि पंजाब जिरकपुर में तथा आंध्रप्रदेश विशाखापट्टनम में भूमि दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये केंद्र स्थापित करने से पहले विस्तृत अध्ययन किया गया है। विदेशों में स्थापित क्रीड़ा केंद्रों से भी सलाह ली गई है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख