हनीमून पीरियड खत्म हो गया है, गावस्कर ने गंभीर को लताड़ा, पूछा कौन है बैटिंग कोच

कृति शर्मा
शनिवार, 9 नवंबर 2024 (16:42 IST)
Sunil Gavasksar Gautam Gambhir : न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक घरेलु सीरीज हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों सहित मुख्य चयनकर्ता, कोच गौतम गंभीर और उनके कोचिंग स्टाफ पर कई सवाल उठाए गए। BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) से पहले रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और अजित अगरकर के साथ 6 घंटे की मीटिंग भी की इस दौरान कई मुद्दों पर बात हुई जिसमें जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट में न शामिल करने का सवाल भी शामिल था।

न्यूजीलैंड के सामने भारतीय खिलाड़ी बेबस नजर आए, कई फैंस ने तो यह तक कहा कि गली क्रिकेट भी इस से अच्छा होता है। वहीं पिच को रैंक टर्नर बनवा कर खुद के लिए गड्ढा खोदने को लेकर भी आलोचना हुई लेकिन एक सबसे बड़ा सवाल कोचिंग स्टाफ को लेकर भी आया कि आखिर टीम का बैटिंग कोच है कौन? इसे लेकर फैंस तो छोडो दिग्गज सुनील गावस्कर भी कंफ्यूज हैं।

इस हार के बाद सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर को लेकर कुछ कड़े शब्द कहें हैं, जिनपर गंभीर को गौर करना होगा ताकि आने वाले समय में इस तरह टीम की नैया न डूबे।  

UNI
 


हनीमून पीरियड खत्म हो गया है.... 
राहुल द्रविड़ के भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनाने के बाद गौतम गंभीर टीम के नए हेड कोच बने थे, जिनकी एप्रोच द्रविड़ से बिलकुल अलग है। गंभीर को उनका कोचिंग स्टाफ चुनने की आजादी भी दी गई थी। उनका कार्यकाल शुरू हुआ श्रीलंका के खिलाफ मल्टी फॉर्मेट सीरीज से, जहां भारतीय टीम 2-0 से वनडे सीरीज हारी, उसके बाद 3-0 से टी20 सीरीज अपने नाम की।

भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए हुआ जहां भारत ने ताबड़तोड़ अंदाज में दोनों मैचों में बांग्लादेश को हराया लेकिन इसके बाद जो हुआ, जिस टीम के खिलाफ हुआ उसने भारतीय क्रिकेट को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए।

ALSO READ: के एल और अभिमन्यु दोनों फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौन होगा ओपनर? देखें राहुल का रिकॉर्ड

श्रीलंका से शर्मनाक तरीके से हार कर आई न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को घरेलू जमीं पर 3-0 से हराया, जो इतिहास में कभी नहीं हुआ। अब 22 नवंबर से भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे में बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान 5 मैच खेलने हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक पहुंचने के लिए उन्हें 4-0 से हराना है, इस से पहले सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर को लताड़ लगाई है और उनसे कुछ सवाल भी किए।  

 
 
गावस्कर ने कहा "गौतम गंभीर का हनीमून पीरियड ख़त्म हो गया है. हम इस दौरान की गई गलतियों को माफ कर देते हैं, लेकिन अब हम चाहते हैं कि वह आगे आएं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाड़ियों का उचित मार्गदर्शन करें।''
 

 
कौन है बैटिंग कोच? मैं कंफ्यूज हूं  
सुनील गावस्कर ने साथ ही कोचिंग स्टाफ (Abhishek Nayar, Ryan Ten Doeschate) की भूमिका को लेकर सवाल किया साथ ही उन्होंने गंभीर के पास नायर और टेन डस्काट से अधिक अनुभव पर चर्चा करते हुए कहा कि गौतम को ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभानी चाहिए। 
 
गावस्कर ने कहा, 'टीम इंडिया में अभिषेक नायर की क्या भूमिका है। क्या वह बैटिंग कोच हैं या फिर असिस्टेंट कोच? मैं इसे लेकर कंफ्यूज हूं।'
 
"गंभीर ने इन दोनों से ज्यादा रन बनाए हुए हैं. तो अगर वो आगे आते हैं, और प्लेयर्स को बताते हैं कि ऑस्ट्रेलियन कंडीशन में कैसे बैटिंग करनी है. किस तरीके की अप्रोच रखनी है, तो हम शायद अच्छा परफॉर्म करेंगे"

ALSO READ: न्यूजीलैंड से शर्मनाक हार के बाद BCCI ने ली गंभीर, अगरकर और रोहित की क्लास, 6 घंटे चली मीटिंग
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

ऑस्ट्रेलिया को नहीं खलेगी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की कमी, यह खिलाड़ी है तैयार

अगला लेख