INDvsAUS सीरीज बनी IPL vs Big Bash, अगले 2 T20I बताएंगे कौन बेहतर

Webdunia
गुरुवार, 30 नवंबर 2023 (15:33 IST)
INDvsAUS भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से ऑस्ट्रेलिया के सभी बड़े नाम वापस स्वदेश चले गए हैं। स्टीव स्मिथ से लेकर एडम जैंपा तक सबने भारत का थका देने वाला 2 महीने का लंबा दौरा किया है। सिर्फ 1 नाम जिसने इस साल भारत से 2 आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं वह ट्रेविस हेड टीम में शामिल है।

एक अनुभवी नाम कप्तान मैथ्यू वेड का है। मैथ्यू वेड भी वैसे ऑस्ट्रेलियाई प्रीमियर लीग बिग बैश की ही खोज है। लेकिन अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खासा अनुभव ले चुके हैं। इन 2 बड़े नामों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास या तो बिग बैश के युवा सितारे हैं या फिर 1-2 ऐसे नाम है जो बड़े नामों के कारण ज्यादा क्रिकेट राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेल पाए जैसे कि केन रिचर्डसन और जेसन बेहरनड्रॉफ।

एरॉन हार्डी का पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भुलाने लायक रहा। मैथ्यू शॉर्ट भी पहले दो मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए। तनवीर सांघा एडम जैम्पा का विकल्प साबित नहीं हो पा रहे हैं। चौथे टी-20 में बेन ड्वाहिरिस, बेन मैकडर्मेट, क्रिस ग्रीन और जोश फिलिप टीम से जुड़े हैं और माना जा रहा है, इनमें से कम से कम 2 खिलाड़ी रायपुर में होने वाले चौथे टी-20 का हिस्सा जरूर बनेंगें।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 47 गेंदों में सैंकड़ा लगाने वाले दो शतकवीर जोश इंग्लिनस और ग्लेन मैक्सवेल स्वदेश लौट चुके हैं। जिससे बल्लेबाजों को इन दोनों की जगह भरनी होगी। वह कौन होगा यह अगले 2 टी-20 में मालूम पड़ जाएगा।

भारत की बात करें तो इस सीरीज में  अगर ऑस्ट्रेलिया की बी टीम उतरी है तो भारत की बी प्लस टीम उतरी है। सूर्याकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में कप्तानी की है। ज्यादातर टीम वही है जो टी-20 विश्वकप 2022 के बाद से खेल रही है।

जायसवाल, रिंकू एशियाई खेल के साथ आयरलैंड दौरे पर खेल चुके हैं तो तिलक वर्मा और रवि विश्नोई वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ थे। ईशान किशन तो काफी पहले (2021) से टीम के टी-20 योजना में है। वहीं दीपक चाहर जो कि वर्तमान में इस दल के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी है, उनके आने से गेंदबाजी में वजन आ जाता है।

कागज पर आईपीएल यानि कि भारत मजबूत दिख रहा है अब अगले दो टी-20 में बस इसी पर फैंस की नजरें होंगी कि क्या बिग बैश के सितारे आईपीएल के चहेतों पर भारी पड़ते हैं या फिर आईपीएल की एक तरफा जीत होती है।

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, जोश फिलीप, केन रिचर्डसन, बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, बेन मैकडरमोट।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

अगले T20I World Cup तक 34 मैच खेलेगा यंगिस्तान, शुरुआत जिम्बाब्वे से

भारतीय मूल की स्कूली छात्रा इंग्लैंड की शतरंज टीम में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशी

'तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है', प्रधानमंत्री मोदी ने इस खिलाड़ी से रखी विशेष मांग

INDvsPAK मैच से शुरु होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, इस तारीख को होगा फाइनल

सभी देखें

नवीनतम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम T20I में भारत को करनी होगी बेहतर गेंदबाजी

Paris Olympics में हॉकी टीम है Group Of Death में पर कोच ने दिया यह गुरुमंत्र (Video)

मैं ही क्यों? ईशान किशन ने आखिरकार BCCI के फैसले को लेकर तोड़ी चुप्पी, किया अपना दर्द बयां

Paris Olympics में भारतीय एथलेटिक्स दल का कुनबा रैंकिंग के कारण बढ़ा

अभिषेक के लिए फिर शुभ साबित हुआ शुभमन का बल्ला, दूसरे ही T20I मैच में जड़ा शतक

अगला लेख
More