श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब है यंगिस्तान, BCCI ने ट्वीट किया वीडियो

Webdunia
शुक्रवार, 25 जून 2021 (20:59 IST)
मुंबई:कड़े पृथकवास के बीच अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रही भारतीय क्रिकेट की ‘युवा ब्रिगेड’ 13 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे पर अच्छे प्रदर्शन को बेताब हैं और पहली बार देश के लिये खेल रहे इन युवा खिलाड़ियों ने इसे सपना सच होने जैसा बताया है।
 
शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ियों ने 14 जून से पृथकवास शुरू किया जो 28 जून तक जारी रहेगा।
 
बायें हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने बीसीसीआई टीवी से कहा ,‘‘ अब हर किसी को पृथकवास की आदत पड़ गई है। पृथकवास से बाहर निकलकर दूसरे खिलाड़ियों से मिलना और व्यायाम करना अच्छा लग रहा है । मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।’’
 
पहली बार भारतीय टीम में शामिल सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ जब मैं कमरे से बाहर निकला तो लगातार खुद को देखता रहा। जर्सी पहनकर अच्छा लगा । जिम में आने के बाद मैने आम दिनों की तरह वर्कआउट किया। ’’
 
दिल्ली के शीर्षक्रम के बल्लेबाज नीतिश राणा ने कहा, ‘‘ पहले सात दिन मेरे लिये मुश्किल थे और मैं अपने साथी खिलाड़ियों से मिलने का इंतजार कर रहा था। जर्सी पहनने का इंतजार था। हर घंटा एक साल की तरह लग रहा था।’’
 
राणा ने कहा ,‘‘ यहां माहौल अच्छा है और श्रृंखला को लेकर हम काफी रोमांचित हैं । नये ट्रेनर के साथ मैने बहुत कुछ सीखा।’’
 
राणा और सकारिया की ही तरह पहली बार भारतीय टीम में शामिल कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल और कृष्णप्पा गौतम ने भी यही बात कही।
 
पडिक्कल ने कहा ,‘‘ पृथकवास में भी हम कमरे में यथासंभव अभ्यास कर रहे थे। जिम में अभ्यास की बात ही अलग है और अब बहुत अच्छा लग रहा है।’’
<

Brand "New Video" Alert 

New faces 
New beliefs 
New energy #TeamIndia's talented newbies speak about their run of emotions after getting out of quarantine, hitting the gym & gearing up for Sri Lanka series.   #SLvIND

Full video https://t.co/sHsi9LG6ii pic.twitter.com/1muHP2uaQ8

— BCCI (@BCCI) June 25, 2021 >
गौतम ने कहा ,‘‘ हम कर्नाटक के लिये खेलते हैं तो एक दूसरे की ताकत और कमजोरियों का पता है। पडिक्कल के साथ फिर अभ्यास करना अच्छा रहा। लेकिन मुझे लगता है कि उसे अपना वजन बढाना होगा।’’
 
महाराष्ट्र के रितुराज गायकवाड़ ने टीम में चुने जाने को सपना सच होने जैसा बताया। उन्होंने कहा ,‘‘ हम इतने साल से इसका इंतजार कर रहे थे ।इसके लिये कड़ी मेहनत कर रहे थे और सपना पूरा होने पर अच्छा लगता है।’’भारतीय टीम श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी।

चयनकर्ता कुरुविला और मोहंती श्रीलंका दौरे के लिए भारत के 20 सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ में शामिल
 
कोरोना महामारी ने भले ही भारतीय चयनकर्ताओं की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया हो, लेकिन वे जल्द ही दौरे पर होंगे। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाले चयन पैनल के दो चयनकर्ताओं को भारत के 20 सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ के साथ श्रीलंका दौरे पर जाने के लिए कहा है।
 
समझा जाता है कि चयनकर्ता अबे कुरुविला और देबाशीष मोहंती शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर जाएंगे, जहां वह अगले महीने मेजबानों के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी।
 
बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने कार्यक्रम की पुष्टि की है। उन्होंने गुरुवार को एक बयान में कहा कि चयनकर्ता पहले से ही मुंबई में हैं और टूरिंग पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ रह रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि राहुल द्रविड़ 25 सदस्यीय टीम और 20 सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ के साथ मुख्य कोच के रूप में टीम के साथ यात्रा करेंगे। पूर्व अंतरराष्ट्रीय पैनल अंपायर इंदौर के सुधीर असनानी प्रबंधक के रूप में टीम के साथ होंगे। भारतीय टीम 28 जून को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। छह मैचों की सफेद गेंद श्रंखला का पहला मैच 13 जुलाई से शुरू होगा।
 
समझा जाता है कि बीसीसीआई ने किसी भी चयनकर्ता को ब्रिटेन नहीं भेजा है, जहां भारतीय टीम ने हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाया था । भारत से ब्रिटेन की यात्रा पर प्रतिबंधों को देखते हुए, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि चयन समिति का कोई भी सदस्य इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड में होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

अगला लेख