rashifal-2026

घबराने की जरूरत नहीं, Fab Four के विदा लेने के बाद भी भारतीय क्रिकेट ने की थी वापसी : संजय मांजरेकर

WD Sports Desk
गुरुवार, 15 मई 2025 (17:54 IST)
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli ) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ‘फैब फोर’ (Fab Four) के विदा लेने के बाद भी भारतीय क्रिकेट ने वापसी की थी। आधुनिक क्रिकेट के दिग्गजों रोहित और विराट ने एक सप्ताह के भीतर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
 
मांजरेकर ने ‘फैब फोर’ (सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली) की विदाई से इसकी तुलना की।
 
उन्होंने इंस्टाग्राम वीडियो पर लिखा ,‘‘ मैं जानता हूं कि प्रशंसक चिंतित होंगे। फैब फोर के संन्यास के बाद भी ऐसी ही चिंता थी। लेकिन कुछ साल बाद भारत दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बना।’’


 
उन्होंने लिखा ,‘‘ जब तक भारत में खेल लोकप्रिय हैं और कई प्रतिभाशाली युवा भारत के लिए खेलने को बेताब हैं और ऐसे हजारों युवा हैं। भारतीय टीम के लिए खेलने तक का सफर आसान नहीं है और यहां तक पहुंचने वाले वाकई प्रतिभाशाली होंगे।’’
 
मांजरेकर ने कहा ,‘‘ इसमें समय लगेगा लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। फैब फोर के जाने के बाद क्या हुआ था। हमारी गेंदबाजी बेहतर हुई। यहां भी ऐसा हो सकता है। नए सितारे आएंगे और नए गेंदबाज भी। भारत दुनिया की आला टीमों में बना रहेगा।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मौजूदा भारतीय टीम को इस नजरिए से भी देखा जा सकता है जिसमें विराट और रोहित टीम का हिस्सा थे लेकिन हम अपनी धरती पर न्यूजीलैंड से 3.0 से हारे और आस्ट्रेलिया में बुरी तरह हारे। इस टीम के साथ हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। नई भारतीय टीम को शुभकामनाएं।’’  (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख