चहल ने तोड़ी इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों की कमर (हाईलाइट्स)

Webdunia
बुधवार, 1 फ़रवरी 2017 (23:59 IST)
बेंगलुरु। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने पहले बल्लेबाजी में जलवे दिखाए और फिर गेंदबाजी में इंग्लैंड की कमर तोड़कर तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली। मैच के हीरो रहे भारतीय गेंदबाज चहल जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट झटके। भारत की करिश्माई गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए और उसके आखिरी आठ विकेट केवल 8 रन के भीतर आउट हुए। 
 
इस आखिरी टी20 मैच में भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रन बनाए। पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टी20 में पहला अर्धशतक जमाया जबकि सुरेश रैना ने 63 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की पारी 16.3 ओवर में 127 रन पर ही सिमट गई। चहल के अलावा बुमराह ने 2.3 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। 
पढ़िए मैच के हाईलाइट्‍स....
 
भारत ने इंग्लैंड को 75 रन से हराकर टी20 सीरीज 2-1 से जीती 
इंग्लैंड का आखिरी विकेट मिल्स गिरा...इंग्लैड की टीम 16.3 ओवर में 127 पर ढेर
इंग्लैंड हार की दहलीज पर...मेहमान टीम ने नौंवा विकेट प्लंकेट का खोया
चहल ने 4 ओवर में 25 रन की कीमत पर छह विकेट झटके
 
चहल ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी 
16. ओवर में इंग्लैंड 8 विकेट खोकर 127 रन 
इंग्लैड ने आठवां विकेट जॉर्डन का गंवाया, जिन्हें चहल की गेंद पर धोनी ने स्टम्प आउट किया
इंग्लैंड ने सातवां विकेट बेन स्टोक का खोया...
इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में 127 रन पर सात विकेट खो दिए
इंग्लैंड ने छठा विकेट मोईन अली का गंवाया...
 
तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड पर हार का खतरा मंडराया
तीसरे टी20 मैच में अचानक मैच ने नाटकीय रूख किया
इंग्लैंड पर तीसरा टी20 मैच हारने के साथ ही सीरीज गंवाने का खतरा मंडराया
चहल ने लगातार दो गेंदों पर दो कीमती विकेट (मॉर्गन और जो रूट) को चलता किया
मॉर्गन ने 40 और जो रूट 42 रन बनाकर पैवेलियन लौटे हैं
इंग्लैंड का ताजा स्कोर 14.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 119 रन
बुमराह ने इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया...बटलर बिना कोई रन बनाए आउट
मैच की शेष 34 गेंदों पर इंग्लैंड को जीत के लिए 84 रन की दरकार है
 
इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, जैसन रॉय कैच आउट
इंग्लैंड ने दूसरा विकेट 6.2 ओवर में तब खोया, जब स्कोर 55 रन था
अमित मिश्रा की स्पिन के जाल में जैसन उलझे और धोनी ने कैच लपकने में कोई चूक नहीं की
7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 56 रन है
मैदान पर जो रूट 21 और कप्तान इयोन मॉर्गन 0 मौजूद हैं
 
इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, बिलिंग्स कैच आउट
2 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट खोकर 12 रन
इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और चहल की गेंद पर बिलिंग्स को रैना ने लपका
सुरेश रैना ने गजब की छलांग लगाकर यह कैच लपका
चहल के इसी ओवर में भारत को दूसरा विकेट मिल जाता, अगर कोहली सही जगह थ्रो करते...
 
भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रन बनाए
हार्दिक पांड्‍या (11) रन पर रन आउट हुए वह भी अंतिम गेंद पर
पंत 6 रन बनाकर नाबाद रहे । भारत ने अं‍तिम 3 ओवर में 18 गेंदों पर 49 रन बटोरे
जॉर्डन सबसे खर्चिले गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 56 रन देकर केवल एक विकेट लिया
जॉर्डन ने अपनी गेंदबाजी में 56 रन दिए और धोनी को आउट किया, धोनी ने भी 56 रन की पारी खेली
 
महेन्द्र सिंह धोनी आउट...20वें ओवर की दूसरी गेंद पर धोनी पैवेलियन लौटे
धोनी ने 36 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए
भारत का स्कोर 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन
 
युवराज सिंह 27 रन बनाकर आउट...
युवराज ने 27 रन केवल 10 गेंदों पर बनाए जिसमें तीन छ्क्के और एक चौका शामिल है 
युवराज को मिल्स की गेंद पर बटलर ने कैच लपका
18.3 गेंदों में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 179 रन
महेंद्र सिंह धोनी अभी 51 रन पर नाबाद हैं दूसरे छोर पर पंत मौजूद हैं
 
महेन्द्र सिंह धोनी का टी20 में पहला अर्धशतक
पांच साल पहले धोनी ने टी20 में सर्वाधिक 48 रन बनाए थे
18 ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट खोकर 177 रन
महेंद्र सिंह धोनी 50 और युवराज सिंह 27 रन पर नाबाद 
युवराज के बल्ले से लगातार 2 छक्के निकले। ये छक्के उन्होंने जॉर्डन की गेंद पर जड़े
18वें ओवर में  जॉर्डन ने कुल 24 रन लुटाए। इसमें तीन छक्के और एक चौका भी लगा
 
तीसरे टी20 मैच में सुरेश रैना अर्धशतक लगाकर आउट...
सुरेश रैना 63 रनों की धुंआधार पारी खेलने के बाद आउट हो गए
प्लंकेट की गेंद पर रैना मोर्गन द्वारा लपके गए
सुरेश रैना ने 45 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल हैं
भारत का स्कोर 14 ओवर में 3 विकेट पर 124 रन
महेंद्र सिंह धोनी 25 और युवराज सिंह 0 पर नाबाद 
11.5 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 98
सुरेश रैना 54 और महेन्द्र सिंह धोनी 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं
रैना ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया
 
लोकेश राहुल दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि जिस गेंद पर वे बोल्ड हुए वह नोबॉल थी
इस पूरी सीरीज में अंपायरिंग का स्तर काफी दयनीय रहा
बेन स्टोक्स की गेंद पर जब राहुल बोल्ड हुए तब उनका बेन का पैर लकीर से बाहर था
बेन स्टोक्स की नोबॉल पर अंपायर का ध्यान नहीं गया लेकिन टीवी रिप्ले में इसका पता चला
 
भारत को पहला झटका...लोकेश राहुल आउट
बेन स्टोक ने लोकेश राहुल को 22 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया
भारत ने दूसरा विकेट 7.2 ओवर में 65 रन के कुल स्कोर पर गंवाया
सुरेश रैना 34 रन पर नाबाद हैं और उनका साथ देने के लिए महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे हैं
 
भारत ने अगले 2 ओवर में ही मैच का रुख पलट दिया
सुरेश रैना और लोकेश राहुल इंग्लैंड के गेंदबाजों के धुर्रे बिखेर रहे हैं
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 53 रन
सुरेश रैंना तीन छक्कों के साथ 30 और लोकेश राहुल 13 रन पर नाबाद हैं 
 
4 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 29 रन
लोकेश राहुल 12 और सुरेश रैना 10 रन पर नाबाद 
 
चिन्नास्वामी स्ट‍ेडियम में आज एक बार फिर भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। पारी के दूसरे ही ओवर में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली रन आउट हो गए। जब कोहली आउट हुए तब भारत का स्कोर केवल 4 रन था। 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

रिचा और स्मृति के अर्धशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को 60 रन से हराकर महिला टी20 सीरीज जीती

मोहम्मद शमी विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर, क्या सच थी सूजन की खबर?

बाबर रिजवान के बाद शाहीन का कहर, अफ्रीका से वनडे सीरीज जीता पाक

टूर्नामेंटों में ज्यादा खिलाड़ियों के साथ टीम भेजने के बारे में सीएसी से बात कर रहा हूं: रोहन जेटली

बिना सर्टिफिकेट के शमी नहीं होंगे टीम में शामिल, रोहित ने साफ की तस्वीर

अगला लेख